विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2011

थॉमस पर फैसला प्रधानमंत्री पर आघात नहीं : कांग्रेस

New Delhi: सत्तारूढ़ कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पीजे थॉमस की नियुक्ति रद्द किया जाना प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कोई आघात नहीं है और पार्टी न्यायालय के फैसले का अध्ययन करेगी। कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा, "हम सीवीसी की नियुक्ति के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का अध्ययन करेंगे। यह प्रधानमंत्री पर कोई आघात नहीं है।"  सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले में कथित संलिप्तता की वजह से गुरुवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पीजे थॉमस की नियुक्ति रद्द कर दी। थॉमस को छह माह पहले इस पद पर नियुक्त किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीवीसी, कांग्रेस, मनमोहन