महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा कि कांग्रेस-राकांपा नेता संत नहीं हैं और वे अपना हित साधने के मकसद से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के पास 'वॉशिंग पाउडर' है जिसका इस्तेमाल कर वह ऐसे नेताओं को 'साफ' करते हैं. खड़से जलगांव में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने भूमि घोटाले और अनुचित कार्यों की कथित गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में जून 2016 में राज्य के राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.
नागपुर में बोले नितिन गडकरी, सरकार जहां लगाती है हाथ, वहां हो जाता है सत्यानाश
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और राकांपा से बीजेपी में आ रहे नेता संत नहीं थे लेकिन वे अपने स्वार्थ साधने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास वॉशिंग पाउडर है जो उनको पूरी तरह साफ कर देता ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े. लोग बीजेपी में भरोसा करते हैं.
Video: खर्चा बढ़ाने से मारी जा सकती है मंदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं