विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2020

राजस्थान : कांग्रेस MLA का दावा- संजय जैन ने वसुंधरा राजे से मिलने का दिया था ऑफर

कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड़ा (Rajendra Guda) ने यह कहते हुए सनसनी मचा दी कि एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्स संजय जैन (Sanjay Jain) ने उनसे करीब 8 महीने पहले मुलाकात की थी.

राजस्थान : कांग्रेस MLA का दावा- संजय जैन ने वसुंधरा राजे से मिलने का दिया था ऑफर
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे. (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) के सियासी रण में फिलहाल बाजी गहलोत खेमे के पाले में है. टीम गहलोत के विधायकों को जयपुर के एक आलीशान होटल में रखा गया है. उनकी तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड़ा (Rajendra Guda) ने यह कहते हुए सनसनी मचा दी कि एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्स संजय जैन (Sanjay Jain) ने उनसे करीब 8 महीने पहले मुलाकात की थी. जैन ने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) व अन्य नेताओं से मिलने के लिए कहा था.

विधायक राजेंद्र गुड़ा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, 'संजय जैन 8 महीने पहले मेरे पास आए थे. उन्होंने मुझे वसुंधरा जी व अन्य लोगों से मिलने के लिए कहा था. उनकी तरह दूसरे एजेंट भी हैं लेकिन वो लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए. संजय जैन काफी समय से एक्टिव थे.'

गहलोत खेमे में विधायकों की संख्या पर वह बोले, 'हम लोग नंबर में 100 से भी ज्यादा हैं. हमारे पास बहुमत है. अगर हमारे पास बहुमत नहीं होता तो वो (बीजेपी) फ्लोर टेस्ट कराने की मांग करते. ये वो भी जानते हैं कि हमारे पास बहुमत है, इसलिए वो लोग फ्लोर टेस्ट कराने की मांग नहीं कर रहे हैं.'

कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने राजस्थान के सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) पर निशाना साधते हुए कहा, 'FIR में गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम है और ऑडियो टेप में उनकी आवाज पहचान ली गई है, फिर भी अभी वो केंद्रीय मंत्री क्यों हैं. कांग्रेस मांग करती है कि या तो वो इस्तीफा दें या फिर उन्हें हटाया जाए ताकि वो जांच को प्रभावित न कर सकें.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सुना है कि वो (गजेंद्र सिंह शेखावत) कह रहे हैं कि ऑडियो टेप में उनकी नहीं बल्कि किसी और गजेंद्र सिंह की आवाज है. अगर ये बात सच है तो उन्हें अपनी आवाज का सैंपल देना चाहिए और जांच पूरी होने तक अपने पद से हट जाना चाहिए.'

VIDEO: पायलट ने प्रियंका गांधी से सीएम बनाए जाने की रखी थी मांग : सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com