मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस, बैठक हुई

देश में पीट-पीटकर की जा रही हत्याओं, कश्मीर की स्थिति और चीन के साथ सीमा पर टकराव के मुद्दे उठाए जाएंगे

मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाने में जुटी कांग्रेस, बैठक हुई

मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने को कांग्रेस की बैठक हुई.

खास बातें

  • कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने की पार्टी की बैठक
  • सोनिया और राहुल गांधी रहे मौजूद
  • दोनों सदनों के सदस्य भी रहे उपस्थित
नई दिल्ली:

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. सत्र में पार्टी द्वारा देश भर में पीट-पीटकर की जा रही हत्याओं, कश्मीर की स्थिति और चीन के साथ सीमा पर टकराव के मुद्दे को उठाये जाने की संभावना है.

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हिस्सा लिया. इस बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दोनों सदनों के सदस्य उपस्थित रहे.

पढ़ें - मानसून सत्र में 16 नए विधेयक पेश करेगी सरकार

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पीट-पीटकर की जा रही हत्याओं और दलित एवं अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं पर चर्चा की मांग करेगी और इसके लिए नोटिस भी दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com