नई दिल्ली:
कांग्रेस नेताओं ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित कराने के लिए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। यह विधेयक राजीव गांधी के जन्म दिवस के मौके पर मंगलवार को लोकसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है।
खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने संसदीय कार्य मामलों में मंत्री कमल नाथ और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने शाम में यादव से मुलाकात की।
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव भी मुलाकात के दौरान मौजूद थे जिसके बाद सपा के मुख्य सचेतक शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि विधेयक पर विचार करने के लिए सुबह सपा संसदीय दल की एक बैठक होगी।
कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली पार्टियों में सपा एक प्रमुख पार्टी है। इस महीने के शुरूआत में मुलायम ने कहा था कि उनकी पार्टी विधेयक का समर्थन करने के लिए तैयार है, बशर्ते कि सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा करे और सुनिश्चित करे कि इन्हें अपनी उपज पर लाभ मिलेगा।
संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही बसपा ने भी विधेयक का समर्थन किया है लेकिन पार्टी प्रमुख मायावती ने इसे प्रभावी करने के लिए अध्यादेश लाए जाने की आलोचना की थी।
खाद्य मंत्री केवी थॉमस ने संसदीय कार्य मामलों में मंत्री कमल नाथ और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने शाम में यादव से मुलाकात की।
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव भी मुलाकात के दौरान मौजूद थे जिसके बाद सपा के मुख्य सचेतक शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि विधेयक पर विचार करने के लिए सुबह सपा संसदीय दल की एक बैठक होगी।
कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली पार्टियों में सपा एक प्रमुख पार्टी है। इस महीने के शुरूआत में मुलायम ने कहा था कि उनकी पार्टी विधेयक का समर्थन करने के लिए तैयार है, बशर्ते कि सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा करे और सुनिश्चित करे कि इन्हें अपनी उपज पर लाभ मिलेगा।
संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही बसपा ने भी विधेयक का समर्थन किया है लेकिन पार्टी प्रमुख मायावती ने इसे प्रभावी करने के लिए अध्यादेश लाए जाने की आलोचना की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं