राजस्थान कांग्रेस में चल रहे घमासान (Rajasthan Congress Crisis)पर कांग्रेस में ही दो धड़ा दिखाई दे रहा है. कई वरिष्ठ नेताओं ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ बनी इस खाई पर दुख जताया है तो कई नेताओं ने उन्हें महत्वाकांक्षी बताकर पूरे मामले में उनके रुख की आलोचना की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने सचिन पायलट के इस रुख को लेकर काफी सख्त बयान दिया है. खुर्शीद ने तंजभरे अंदाज़ में कहा कि पार्टी के कुछ सहयोगी अब 'नेता' बन गए हैं. उन्होंने कहा कि 'नेता' होने के नाते ये और आधार की मांग करते हैं. लेकिन पार्टी के प्रति विश्वास और निष्ठा शर्तों के साथ नहीं आती है.
सलमान खुर्शीद ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा, 'दिलचस्प है कि हमारे कुछ सहयोगी टॉप लीडरशिप के उदार समर्थन के चलते अब 'नेता' बन चुके हैं और 'नेता' बन जाने के आधार पर और समर्थन की मांग कर रहे हैं. पार्टी के प्रति निष्ठा और विश्वास शर्तों के साथ नहीं आती है. या तो आप पार्टी के प्रति निष्ठावान हैं या फिर नहीं हैं.'
Interesting that many of our colleagues have become ‘leaders' because of generous support of top leadership and demand more support because of being ‘leaders'. Trust and allegiance cannot be conditional. It is there or it is not.
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) July 15, 2020
खुर्शीद ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'परिवार में विवाद सुलझाने आसान होने चाहिए लेकिन कभी-कभी इनका परिवार में होना और बुरा होता है. सम्मान और स्नेह की उम्मीदें रखना जायज़ है लेकिन रिश्ते को साबित करने के लिए हर वक्त सबूत मांगते रहना रिश्ते को कमजोर करता है. पहले इंसान बनिए, बाद में मोलभाव करिए.'
Family disputes should be easy to memd but are sometimes worse for being in the family. Respect and affection is legitimate expectation but demanding constant physical proof undermines the basis of relationship. Have to be human first, trader later.
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) July 15, 2020
सचिन पायलट को फिलहाल कांग्रेस राजस्थान के डिप्टी सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है. रविवार को ड्रामा शुरू होन के बाद से ही पायलट के बीजेपी के संपर्क में रहने की खबरें आ रही थीं, जिसका पायलट कई बार खंडन कर चुके हैं. बुधवार को NDTV से बातचीत में पायलट ने कहा कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. उनकी छवि पार्टी हाई कमान की नज़र में खराब करने के लिए ऐसी बातें कही जा रही हैं.
Video: BJP के साथ दिखाना छवि खराब करने की कोशिश : पायलट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं