राहुल गांधी 14 जनवरी को तमिलनाडु जाएंगे, ‘जल्लीकट्टू’ से जुड़े कार्यक्रम में होंगे शामिल

‘जल्लीकट्टू’ तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है. इस खेल में लोग बैलों को पकड़ने एवं उन्हें काबू करने की कोशिश करते हैं.

राहुल गांधी 14 जनवरी को तमिलनाडु जाएंगे, ‘जल्लीकट्टू’ से जुड़े कार्यक्रम में होंगे शामिल

राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे में ‘जल्लीकट्टू’ से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे

चेन्‍नई :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 14 जनवरी को ‘पोंगल' के दिन तमिलनाडु का दौरा करेंगे जहां वह ‘जल्लीकट्टू' से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केएस अलागिरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.‘जल्लीकट्टू' तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है. इस खेल में लोग बैलों को पकड़ने एवं उन्हें काबू करने की कोशिश करते हैं.

कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर राहुल गांधी का वार- 'अन्नदाता समझता है आपके इरादे'

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी मदुरै जिले के अवनीपुरम में जल्लीकट्टू कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अपना नैतिक समर्थन देंगे. उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन किया तथा इसके अलावा राज्य के किसी दूसरे दल ने इनका समर्थन नहीं किया.

सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानूनों को लागू करने पर अगले आदेश तक लगाई रोक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)