पी चिदंबरम का स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना, पूछा- ...तो क्या डॉक्टर हर्षवर्धन इस्तीफा देंगे?

पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने सवाल किया, ‘‘यदि टीके के अभाव के आधार पर लोगों को 1 मई के बाद टीकाकरण केंद्रों से वापस कर दिया जाता है, तो क्या स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा देंगे?’’

पी चिदंबरम का स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना, पूछा- ...तो क्या डॉक्टर हर्षवर्धन इस्तीफा देंगे?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पी चिदंबरम का स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना
  • कोरोना टीकाकरण को लेकर बोला हमला
  • पूछा- तो क्या डॉक्टर हर्षवर्धन इस्तीफा देंगे?
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर एक मई को लोग टीके के अभाव में टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटे तो क्या वह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. देश में एक मई से 18 और 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा.

पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के लिए एक मई को एक इम्तेहान होगा. उनका और उनकी सरकार का दावा कि राज्यों के पास टीकों का पर्याप्त भंडार है, उनका यह दावा हवा में उड़ जाएगा.''

टीके की कमी नहीं होने का दावा खोखला और झूठा है, केंद्र पर बरसे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

पूर्व गृह मंत्री ने दावा किया, ‘‘कोई भी राज्य 18-44 वर्ष की आबादी के लिए टीकाकरण शुरू करने के लिए तैयार नहीं लग रहा है. यहां तक ​​कि ‘को-विन' ऐप भी सहयोग नहीं कर रहा है.''

"केरल और असम की यात्रा पर जा सकते हैं PM लेकिन..." किसान आंदोलन पर बोले पी चिदंबरम

उन्होंने सवाल किया, ‘‘यदि टीके के अभाव के आधार पर लोगों को 1 मई के बाद टीकाकरण केंद्रों से वापस कर दिया जाता है, तो क्या स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा देंगे?''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका, इसलिए जरूरी है वैक्सीन



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)