उज्जैन:
कांग्रेस पर राजनेताओं की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के कारण आम जनता के बीच राजनीतिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की छवि पर बट्टा लगा है। मध्यप्रदेश भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का रविवार को समापन करने आए जेटली ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हमने जुलाई 2009 में ही राज्यसभा में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में हुए घोटाले का मामला उठाया था और प्रधानमंत्री को सूचित किया था कि इसमें धन लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों और केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त :सीवीसी: के मामले में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने अनदेखी की है और इसका परिणाम कांग्रेस को भुगतना होगा। कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में पिछले समय हुए भ्रष्टाचार के कारण देश में हो रहे विदेशी निवेश में ही 35 प्रतिशत की कमी हुई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों की छाया में निकट भविष्य में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में भारी परिवर्तन होगा, जिसका फायदा भाजपा को मिलेगा। ऐसा लगता है, जैसे पश्चिम बंगाल और केरल से वाममोर्चा बाहर होगा और कांग्रेस की लोकप्रियता भी कम होगी। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के कार्यकलाप को लेकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में जेटली ने कहा कि यहां पार्टी संगठन और सरकार दोनों ही बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। दोनों ने अच्छी योजनाएं चलाकर जनता के हित में कार्य किया है। इसी बलबूते पर यहां वर्ष 2013 में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी। इससे पहले जेटली ने प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक का समापन करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश इस समय पूरे देश में एक माडल राज्य के रूप में उभर रहा है। यहां की सरकार और संगठन का काम पूरे देश में सराहा जा रहा है। संगठन और सरकार के प्रति जनता का यह भरोसा ही है, जिसके बल पर हमने पिछले नगरपालिका चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहराया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की कार्य संस्कृति और सरकार की कार्यप्रणाली की वजह से आज समाज का हर तबका इस पार्टी से जुड़ना चाहता है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने हमें अगले चुनाव में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा और विधानसभा की 230 में से 200 सीटें जीतने का जो लक्ष्य दिया है, उसके लिए अभी से योजना बनाकर काम शुरू करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं