विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2014

कांग्रेस ने अमेठी को दो हिस्सों में बांट दिया : कुमार विश्वास

अमेठी:

आम आदमी पार्टी (आप) नेता डॉ कुमार विश्वास ने कांग्रेस सरकार की नाकामियों और किसानों के प्रति कांग्रेस और राहुल गांधी की बेरुखी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की वजह से अमेठी दो हिस्सों में बंट गई है, एक तरफ आम आदमी है और दूसरी तरफ कांग्रेस के 'दलाल' हैं।

डॉ विश्वास ने गुरुवार को अमेठी के चाणक्यपुरी स्थित पार्टी कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह भेल इंडस्ट्रियल एरिया में एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें स्थानीय सांसद और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनके निशाने पर रहे।

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने अपनी चुनावी पिकनिक में कई दलितों के घर खाना खाया, लेकिन वह यह भी बताएं कि 10 वर्षों में उन्होंने कितने दलितों और गरीबों को अपने घर बुलाकर अपने साथ खाना खिलाया है?"

आप नेता ने कहा कि जिसने कभी गरीबी नहीं देखी, वह गरीबों के नाम पर सिर्फ राजनीति करना जानते हैं, सही मायने में गरीबों का दुख समझ नहीं सकते और उन्हें समझाया भी नहीं जा सकता, क्योंकि वह जिस वंश से आते हैं, उस वंश ने हमेशा गरीबों से दूरी बनाए रखा, सिर्फ गरीबी शब्द को हर चुनाव में भुनाता रहा। ये भी वहीं कर रहे हैं। राहुल को गरीब या गरीबी से कोई लेनादेना नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों से वोट लेकर अमीरों के फायदे के लिए काम करने वाली पार्टी है और रहेगी।

जनसभा स्थल पर ही किसान मजदूर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुहम्मद सलीम, प्रदेश महामंत्री अरमान अली एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह ने कई साथियों के साथ डॉ. विश्वास से मुलाकात कर उन्हें एक दस्तावेज सौंपा।

यह दस्तावेज कठौला, बनभरिमा, दड़ेहरी और सिठौली गांवों के किसानों के भूमि अधिग्रहण और नौकरी दिए जाने का वादा कर सरकार के मुकरने को लेकर था। इस सभा में आप के जिला संयोजक हनुमंत सिंह और सूबेदार आर.डी. तासी भी मौजूद थे।

इसके बाद डॉ. विश्वास आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सुकुल बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। केसीआरटी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

गुरुवार को कमरौली, सुकुल बाजार, तेंदुआ, शंकरगंज, कमेला, धलवारा, सुबेहा, भेल और लखनऊ टीम के मैच हुए।

इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सर्वेश सिंह और उपाध्यक्ष दीपक मौर्या के अलावा टेम्पल द्विवेदी, भोला तिवारी, अभय शर्मा, पंकज सिंह और बंटी सिंह मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, कुमार विश्वास, लोकसभा चुनाव 2014, अमेठी दौरा, AAP Party, Kumar Vishwas, Loksabha Polls 2014, Amethi Trip
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com