विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

राजस्थान में खान घोटाले को लेकर कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

राजस्थान में खान घोटाले को लेकर कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग
सचिन पायलट (फाइल फोटो)
जयपुर: खनन विभाग के मुख्य सचिव अशोक सिंघवी की पिछले महीने हुई  गिरफ्तारी के बाद , खनन विभाग के घोटालों का पिटारा खुलता नज़र आ रहा है। सिंघवी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत के एक बड़े मामले में गिरफ्तार किया, जहां खाने किसी कारण बंद कर दी जाती हैं और फिर उन्हें दुबारा खोलने के लिए बड़ी रकम मांगी जाती थी।

इसके अलावा सिंघवी के कार्यकाल में खानों का बड़ी मात्रा में आवंटन किए जाने का मामला भी सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर  2014 को केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को एक निर्देश जारी किया था  कि खानों का आवंटन नहीं उनकी नीलामी होनी  चाहिए। लेकिन  अक्टूबर  2014 और जनवरी 2015 यानी सिर्फ  72 दिनों में राजस्थान में 653 खानों का आवंटन कर दिया गया।

601 खानों का आवंटन रद्द हुआ
मामला जैसे गर्माने लगा तो सरकार ने शनिवार 601 खानों का आवंटन रद्द  कर दिया, लेकिन कांग्रेस सवाल कर रही है कि आखिरकार आवंटन में इतनी जल्दबाजी क्यों की गई और क्या सिर्फ इसमें गिरफ्तार सिंघवी ही ज़िम्मेदार है या फिर सरकार के दूसरे मंत्री और अधिकारी भी शामिल हैं।

सचिन पायलट का आरोप
इस पूरे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा,  "आवंटन ही गैरक़ानूनी है, आपने उस बात  को माना  है  और 601 खानों का आवंटन रद्द किया है, इसका मतलब आप भी ज़िम्मेदार हो और इसमें लिप्त  हो।" लेकिन बीजेपी का कहना है कि उन्होंने जांच लोक आयुक्त को सौंप दी है।

राजस्थान के मंत्री राजेंद्र राठौर ने कहा है कि "लोकआयुक्त को कांग्रेस सरकार ने नियुक्त किया था, क्या उनको उनपर भरोसा नहीं है, हमने जांच लोकआयुक्त को दी है और हम इस मामले में पारदर्शिता ला रहे हैं।''

कांग्रेस की अर्ज़ी पर सीएजी भी इस मामले की जांच में जुट गया है और ऐसे में लगता है कि राजस्थान में बीजेपी सरकार की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com