टेंट में रहकर निगरानी कर रहे हैं उम्मीदवार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उम्मीदवारों को सता रहा है सेंधमारी का डर
छत्तीसगढ़ में हो चुके हैं मतदान
टेंट में रह रहे हैं उम्मीदवार
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह बोले- कांग्रेस की हालत 'बिना दूल्हे की बारात' जैसी, उनके पास एक चेहरा तक नहीं
इस वजह से ही मोहन मरकाम और सन्त नेताम स्ट्रॉन्ग रूम की खुद ही निगरानी कर रहे हैं. इसके लिए बकायदा उन्होंने स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाया हुआ है. केशकाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संत नेताम का कहना है कि आए दिन जिस तरह से वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ की खबरें आती रही हैं उसे देखते हुए उन्हें भी डर है कि उन्हें हराने के लिए यहां भी कुछ वैसा ही किया जा सकता है.
VIDEO: छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार.
उन्होंने कहा कि हमें डर है कि इतनी सुरक्षा के बाद भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है. और इसलिए हम इसकी निगरानी कर रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा भी ऐसे ही स्ट्रांग रूम की निगरानी करने की खबर आई थी. हालांकि उस दौरान पार्टी का कोई नेता नहीं बल्कि कार्यकर्ता ही स्ट्रांग रूम के आसपास निगरानी रख रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं