विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

संघ परिवार के संगठन असम से लड़कियों की तस्करी करवा रहे हैं : कांग्रेस

संघ परिवार के संगठन असम से लड़कियों की तस्करी करवा रहे हैं : कांग्रेस
नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संघ परिवार के तीन संगठन सभी कानूनों का घोर उल्लंघन करते हुए असम की युवा आदिवासी लड़कियों की मानव तस्करी कर रहे हैं. पार्टी ने हैरत जताते हुए सवाल किया कि क्या यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' का हिस्सा है.

पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, 'संघ परिवार से संबद्ध तीन संस्थाएं - यथा राष्ट्र सेविका समिति, विद्या भारती एवं सेवा भारती द्वारा बेहतर शिक्षा के नाम पर असम की युवा आदिवासी लड़कियों की मानव तस्करी किया जाना पीड़ादायी, भद्दा और कठोर सच्चाई है.'

महिला कांग्रेस प्रमुख शोभा ओझा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा कि विस्तृत जांच एवं दस्तावेजी साक्ष्यों से यह अकाट्य रूप से साबित हुआ है कि किस प्रकार संघ परिवार ने बाल अधिकारों के बारे में भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए असम की 31 युवा आदिवासी लड़कियों की पंजाब एवं गुजरात में तस्करी की तथा उनके विचारों में परिवर्तन किया.

उन्होंने आरोप लगाया कि इन बच्चों को असम में वापस लाने के आदेश का संघ परिवार द्वारा परिचालित संस्था ने गुजरात एवं पंजाब की बीजेपी शासित सरकारों के सक्रिय सांठगांठ से उल्लंघन किया. इनमें असम बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा दिल्ली एवं पटियाला की चाइल्ड लाइन द्वारा दिए गए आदेश शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, कांग्रेस, आरएसएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, लड़कियों की तस्करी, Assam, Congress, RSS, Trafficking Of Tribal Girls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com