विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2019

कांग्रेस के 135 वें स्थापना दिवस पर प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, अंतिम छोर पर खड़े इंसान की आवाज हैं हम

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) का आज (शनिवार) 135वां स्थापना दिवस है. भारत में अपने इस सफर के दौरान कांग्रेस ने देश को 7 प्रधानमंत्री दिए हैं.

कांग्रेस के 135 वें स्थापना दिवस पर प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, अंतिम छोर पर खड़े इंसान की आवाज हैं हम
कांग्रेस शनिवार को 135वां स्थापना दिवस मना रही है. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस
राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने किए ट्वीट
लखनऊ के कार्यक्रम में पहुंचीं प्रियंका गांधी
नई दिल्ली:

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) का आज (शनिवार) 135वां स्थापना दिवस है. भारत में अपने इस सफर के दौरान कांग्रेस ने देश को 7 प्रधानमंत्री दिए हैं. स्थापना दिवस की सुबह पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस दौरान वहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद और मोतीलाल वोरा सहित तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. राहुल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने स्थापना दिवस को लेकर ट्वीट भी किए हैं.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, 'आज कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस है. आज सुबह मैं कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत करूंगा और इसके बाद असम के गुवाहाटी में पब्लिक रैली करूंगा. हमारे स्थापना दिवस पर हम लाखों कांग्रेस पुरुष और महिला कार्यकर्ताओं के बरसों के निस्वार्थ योगदान को स्वीकार करते हैं.'

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'अंतिम पायदान पर खड़े इंसान की आवाज हैं. किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाएं और हर मजलूम की आवाज हैं.  प्रेम, भाईचारा, शांति, सत्य का अंदाज हैं. हम कांग्रेस हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर हम गर्व से अपनी पार्टी की अहिंसा और उदारता की विचारधारा के लिए पूर्ण समर्पण का संकल्प लेंगे.'

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर प्रियंका गांधी ने शनिवार को लखनऊ में स्थापना दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत की. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जो देशभर में NRC की चर्चा फैलाते हैं, आज कहते हैं कि चर्चा ही नहीं थी. ये देश आपको पहचान रहा है, आपकी कायरता को पहचान रहा है और आपके झूठों से ऊब चुका है. राज्यों में विपक्षी दल इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन मैं कहती हूं कि हम डरेंगे नहीं और आवाज उठाते रहेंगे, चाहें हमें अकेले क्यों न चलना पड़े. हमें अगले विधानसभा चुनाव में जाने के लिए अकेले ही तैयारी करनी होगी.'

सबको साथ लिए बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नहीं चलाई जा सकती : राहुल गांधी

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राज बब्बर, जितिन प्रसाद, पीएल पुनिया, सलमान खुर्शीद और आचार्य प्रमोद महाराज सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

VIDEO: प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे राहुल-प्रियंका को पुलिस ने रोका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: