मुर्शिदाबाद में अलकायदा के संदिग्ध आतंकी के घर पर मिला गोपनीय कक्ष : पुलिस

एनआईए के दल ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अबू सुफियान के आवास पर रविवार को एक गोपनीय कक्ष का भंडाफोड़ किया. एनआईए ने पश्चिम बंगाल से छह लोगों की गिरफ्तारी की थी, सुफियान भी उनमें शामिल था.

मुर्शिदाबाद में अलकायदा के संदिग्ध आतंकी के घर पर मिला गोपनीय कक्ष : पुलिस

एनआईए के दल ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है.

बहरामपुर :

एनआईए के दल ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अबू सुफियान के आवास पर रविवार को एक गोपनीय कक्ष का भंडाफोड़ किया. एनआईए ने पश्चिम बंगाल से छह लोगों की गिरफ्तारी की थी, सुफियान भी उनमें शामिल था.

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रानीनगर इलाके में आवास पर छापे के दौरान दस गुणा सात फुट के कक्ष का पता चला. उन्होंने बताया कि एक मंजिला मकान पर घंटे भर की छापेमारी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बल्ब के बोर्ड मिले. 

यह भी पढ़ें:अलकायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार : NIA ने बंगाल और केरल में कई ठिकानों पर की छापेमारी

सुफियान की पत्नी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि वहां पर शौचालय का सेप्टिक टैंक बनाया गया था. उसने दावा किया, ‘‘हमने पुलिस को इस बारे में बता दिया.''अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सुफियान ने कक्ष के बारे में बताया था.
 
उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी छह लोगों से कोलकाता में दिन में पूछताछ जारी रही. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल और केरल से अलकायदा के नौ संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की. मुर्शिदाबाद जिले से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि केरल के एर्नाकुलम से तीन लोगों को पकड़ा गया.

NIA की बड़ी कार्रवाई, अल-कायदा के 9 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)