विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

गुजरात में दलित पीड़ितों को अब तक नहीं मिला पूरा मुआवजा : कांग्रेस का आरोप

गुजरात में दलित पीड़ितों को अब तक नहीं मिला पूरा मुआवजा : कांग्रेस का आरोप
मधुसूदन मिस्त्री (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गुजरात में दलितों पर हुई कथित ज्यादती का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के एक सदस्य ने मंगलवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि उना में हुई घटना के पीड़ितों को घटना के 15 दिन बाद भी चार लाख रुपये का पूरा मुआवजा नहीं मिल पाया है।

कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने उना में कथित ज्यादती के पीड़ित दलितों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था। लेकिन अब तक पीड़ितों को केवल एक लाख रुपये ही मिल पाए हैं।

मिस्त्री ने कहा 'क्या उनके पास धन नहीं है... या फिर वह धन देना नहीं चाहते। सरकार की ओर से यह निष्ठुर रवैया क्यों।' उन्होंने जानना चाहा कि पीड़ितों को कब तक पूरा मुआवजा दिया जाएगा। विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, गुजरात न्‍यूज, दलितों की पिटाई, कांग्रेस, राज्यसभा, Compensation, मुआवजा राशि, Congress, Dalit Victims, Gujrat, Gujrat News