यह ख़बर 09 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

उत्तर भारत में सर्दी का सितम, यूपी में 68 मरे

खास बातें

  • यूपी में सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली में भी अब 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
New Delhi:

उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी का सितम जारी है। यूपी में मायावती सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। मायावती सरकार का ये फैसला 12वीं क्लास तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। यूपी में इस साल अब तक ठंड से 68 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में भी अब 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं। दिल्ली में रविवार सुबह 6 बजे का तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि जयपुर का तापमान 5 और बीकानेर का 1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। माउंट आबू में अब भी न्यूनतम तापमान में शून्य से कम है।दिल्ली में घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, शनिवार रात घने कोहरे के कारण सिंगापुर से आ रही एक उड़ान सहित कुल छह उड़ानों को जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता की ओर रवाना कर दिया गया। बेंगलुरु और मुंबई जाने वाल दो घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जबकि एयर इंडिया की न्यूयार्क, शिकागो और टोरंटो जाने वाली तीन उड़ानों के समय में परिवर्तन किया गया है। राजधानी में घने कोहरे की शुरुआत शनिवार रात आठ बजे से हुई थी। मुख्य रनवे पर दृश्यता कम होने की वजह से नए रनवे को खोलना पड़ा। बीते दो दिनों से कोहरे के कारण दिल्ली में उड़ानों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। बर्फबारी की वजह से कश्मीर का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है। 300 किमी लंबे हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली जवाहर सुरंग और पटनीटॉप इलाके में हुई भारी बर्फबारी की वजह से हाइवे बंद कर दिया गया है। बर्फबारी की वजह से सड़कों पर काफी फिसलन भी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com