विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2015

कोस्ट गार्ड ने किया वीडियो जारी, बोले, पाकिस्तानी बोट ने खुद को उड़ाया था

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी बोट को उड़ाने के मामले में अपनी सफाई में कोस्ट गार्ड ने शुक्रवार को उस वीडियो को जारी किया जिसमें यह दिखाया गया है कि नाव में मौजूद लोगों ने कोस्ट गार्ड की चेतावनी के बाद खुद को उड़ा लिया था।

कोस्ट गार्ड का दावा था कि यह बोट पाकिस्तानी जल सीमा से अवैध रूप से भारतीय जल सीमा में प्रवेश कर चुकी थी और संदिग्ध जान पड़ रही थी। यह घटना 31 दिसंबर 2014 की है। जानकारी दी गई थी कि इस बोट में चार लोग सवाल थे।

बता दें कि पिछले साल की आखिरी रात को एक पाकिस्तानी बोट में हुए विस्फोट के मामले में बयान देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने कोस्ट गार्ड के डीआईजी बीके लोशाली के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि लोशाली के उस बयान में कितनी सच्चाई है, जिसमें अंग्रेज़ी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जारी किए गए एक वीडियो के मुताबिक उन्होंने दावा किया था कि बोट उड़ाने का आदेश उन्होंने ही दिया था। कोस्ट गार्ड ने बताया कि डीआईजी बीके लोशाली के जवाब से वह संतुष्ट नहीं है इसलिए उनके खिलाफ बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय समुद्री सीमा में खुद को उड़ा लेने वाली नाव से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ लिया था। कराची बंदरगाह से चली इस नाव के बारे में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का दावा है कि उसका इस नाव से कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान के मुताबिक घटना के वक्त ऐसी कोई भी नाव उसके कैटी बंदरगाह से नहीं निकली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोरबंदर, पाकिस्तान बोट, पाकिस्तानी नाव, मनोहर पर्रिकर, कोस्ट गार्ड, तटरक्षक, Porbandar, Pakistani Boat, Manohar Parrikar, Coast Guard
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com