मुंबई:
लुटेरों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की पत्नी सत्वशीला का पर्स और मोबाइल फोन शनिवार को महाराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन में मनमाड़ के पास चोरी कर लिया। सत्वशीला ने उत्तरी महाराष्ट्र में जलगांव के एक मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के लिए शनिवार शाम को कराड से इस ट्रेन के टू टियर वातानुकूलित डिब्बे में सफर कर रही थीं। सूत्रों ने कहा कि उनके पर्स में 40 हजार रुपये नकद थे और इस मामले में अब तक पुलिस के सामने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पृथ्वी राज चव्हाण, पत्नी, महाराष्ट्र, चोरी