विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2020

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों पर CM अरविंद केजरीवाल का आया बयान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के कोविड अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल का दौरा करने पंहुचे.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों पर CM अरविंद केजरीवाल का आया बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के कोविड अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल का दौरा करने पंहुचे. इस दौरान केजरीवाल ने अस्पताल से 50 आईसीयू बेड बढ़ाने की बात कही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''डीडीयू के डॉक्टर और मेडिकल डायरेक्टर से बात हुयी है. इस अस्पताल में अभी 50 आईसीयू बेड है COVID के जिन्हें अब 100 किया जाएगा. आईसीयू बेड की थोड़ी कमी पड़ रही है यही वजह है कि अब हम एक-एक अस्पताल में जाकर आईसीयू बेड बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ का काफ़ी सहयोग मिल रहा है.'' 

अधीर का सिब्बल पर वार : बंगाल में चुनाव लड़िए, पैसे से मदद कीजिए, AC चेंबर में बैठकर बोलना ठीक नहीं

केंद्र सरकार से मिलने वाले 750 आईसीयू बेड पर CM केजरीवाल ने कहा, ''वो अभी मिले नहीं है. होम मिनिस्टर ने कहा था कि सोमवार शाम तक 250 बेड आ जाएंगे और 250 बेड मंगलवार शाम तक आ जाएंगे. 500 बेड वेंटिलेटर के साथ और 250 बेड बिना वेंटिलेटर के टोटल 750 बेड कहे थे, लेकिन अभी हम इंतजार ही कर रहे है. मेरा उनसे निवेदन भी है कि अभी थोड़ी इमरजेंसी है जितना जल्दी वो कर देंगे तो ठीक रहेगा.''

बिना मास्क वालों पर 2000 का फ़ाइन पर अरविंद केजरीवाल कहा, ''आज LG से बात हुयी है. बहुत सारे लोग कोरोना नियमों का पालन कर रहे है लेकिन बहुत लोग ऐसे भी हैं जो नियमों को फ़ॉलो नहीं कर रहे है, ऐसे मे लोगों के मन में डर बिठाने के लिये ये फ़ाइन 500 से बढ़ाकर 2000 रूपये कर दिया है.''

दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर अब लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना : अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट से मिली फटकार पर कहा, ''जो भी हाईकोर्ट हमें आर्डर देगा, सलाह देगा, हाईकोर्ट के सारे आर्डर सिर माथे पर...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com