विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2021

छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का करीबी गिरफ्तार

आरोपी एवं पहलवान सुरजीत ग्रेवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है और 2018 में अपना अंतिम स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने तीन बार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और प्रो-रेसलिंग लीग में भी भाग लिया.

छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का करीबी गिरफ्तार
ग्रेवाल, सुशील कुमार का करीबी सहयोगी है और उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम था.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के एक करीबी सहयोगी को छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद के सिलसिले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में 23 वर्षीय एक पहलवान की मौत हो गई थी. आरोपी एवं पहलवान सुरजीत ग्रेवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है और 2018 में अपना अंतिम स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने तीन बार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और प्रो-रेसलिंग लीग में भी भाग लिया. पुलिस ने कहा कि अब तक इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सुशील कुमार भी शामिल हैं, जो हत्या, गैर इरादतन हत्या और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं और फिलहाल तिहाड़ जेल में कैद हैं.

सुशील कुमार से जुड़े सागर धनकड़ हत्‍या मामले में 11वां आरोपी गिरफ्तार, पेशे से कोच है आरोपी सुभाष

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा, "ग्रेवाल, कुमार का करीबी सहयोगी है और उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम था. बुधवार को सूचना मिली थी कि आरोपी हरियाणा के भिवानी जिले में अपने पैतृक गांव बमला आएगा. इस सूचना के आधार पर जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया." पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ग्रेवाल ने चार और पांच मई की दरमियानी रात को छत्रसाल स्टेडियम में हुई घटना का घटनाक्रम बताया, जहां सुशील कुमार और उनके साथियों ने संपत्ति विवाद को लेकर पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू और अमित कुमार पर हमला किया था.

सुशील कुमार से जुड़े सागर पहलवान हत्‍या मामले में जिला पुलिस की जांच पर उठे सवाल : सूत्र

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी धनखड़ ने बाद में दम तोड़ दिया. सुशील कुमार को सह आरोपी अजय कुमार के साथ 23 मई को बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया था.

सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम ले गई पुलिस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com