विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2013

प्रेसिडेंसी कॉलेज में तृणमूल-एसएफआई कार्यकर्ताओं में झड़प

कोलकाता: कोलकाता के प्रेसिडेंसी कॉलेज में तृणमूल और एसएफआई कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई है। तृणमूल के कार्यकर्ताओं के साथ भिड़ंत में एसएफआई के दो कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं तृणमूल की छात्र विंग ने प्रेसिडेंसी कॉलेज में तोड़फोड़ भी की है। इस घटना के बाद दोनों गुटों के समर्थक सड़क के अलग-अलग हिस्सों पर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे।

गौरतलब है कि कल दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके वित्तमंत्री अमित मित्रा के साथ बदसलूकी की घटना के विरोध में तृणमूल कांग्रेस आज पश्चिम बंगाल में 'धिक्कार दिवस' मना रही है। कल इस घटना के बाद सीपीएम के दफ्तरों पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले किए जाने की कई खबरें सामने आईं। हालांकि खुद ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल कांग्रेस, एसएफआई, माकपा, ममता बनर्जी, अमित मित्रा, TMC, SFI, Mamata Banerjee, CPM