विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2020

एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का कब्जा लेने पहुंचे अधिकारियों पर किसानों का पथराव, SDM समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में बन रहे हैं, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों और धरने पर बैठे किसानों के बीच टकराव हो गया.

एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का कब्जा लेने पहुंचे अधिकारियों पर किसानों का पथराव, SDM समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में बन रहे हैं, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों और धरने पर बैठे किसानों के बीच टकराव हो गया. इसके बाद किसानों ने अधिकारियों और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस पथराव में जेवर की SDM गुंजा सिंह भी घायल हो गई है, आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. किसानो ने एक दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद जिलाधिकरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और 1334 हेक्टेयर जमीन का कब्जा कर प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा की.   

जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए काटे जाएंगे 6,000 पेड़, बदले में लगाए जाएंगे 10 गुणा पौधे

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के साथ किसानों की बैठक का आयोजन किया गया था लेकिन DM के पहुंचने से पहले जेवर की SDM गुंजा सिंह, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी रोही गांव पहुंचे और जमीन का कब्जा लेने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद वहां प्रदर्शन पर बैठे किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया और माहौल बिगड़ गया. किसानों की ओर से जिला प्रशासन के अधिकारियों पर पथराव किया गया. जिसमें SDM आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

दिल्ली-एनसीआर में दूसरे हवाई अड्डे को जल्द लगेंगे 'पंख', 90 फीसद किसान जमीन देने को तैयार

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पहले चरण में 1334 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है. इसका अधिकरण जिला प्रशासन कर रहा है. इसी सिलसिले में एयरपोर्ट के लिए बची जमीन के लिए रोही गांव में जमीन अधिग्रहण करने का ऐलान किया था. यहां कुछ किसानों को मुआवजा नहीं लिया है, जिनका पैसा ट्रिब्यूनल में जमाकर प्रशासन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. इसी गांव के कुछ किसान बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने धरने पर बैठे लोगों को उठाने का प्रयास किया तो नाराज किसानों और आला अधिकारियों के बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया. इसके बाद जिलाधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com