कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) से ठीक हो चुके सीआईएसएफ के एक अधिकारी सहित 47 सीआईएसएफ जवानों ने कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार रोगियों की प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्त प्लाज्मा दान करने के लिए सहमति दी है. इस कार्य के लिए सीआईएसएफ कर्मियों की सेवाएं दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध हैं.
इससे पहले, CISF यूनिट आई जी आई एयरपोर्ट दिल्ली में तैनात कॉन्स्टेबल श्रीकांत डबराल और कॉन्स्टेबल आर नरेंद्र कुमार, जो कि कोरोनोवायरस बीमारी से उबर चुके हैं, ने क्रमशः मेदांता मेडिसिटी, गुड़गांव और आकाश हेल्थकेयर, द्वारका में गंभीर रोगियों को अपना प्लाज्मा दान किया है.
CISF के महानिदेशक ने कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त कर चुके सभी कोविड प्रभावित बल सदस्यों से अपील की है कि वे आगे आएं और जरूरतमंदों को प्लाज्मा दान करके मानव सेवा में योगदान दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं