कोविड पीड़ित गंभीर रोगियों के लिए CISF के जवानों ने प्लाज्मा दान किया

जवानों ने गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी और दिल्ली में द्वारका के आकाश हेल्थकेयर में गंभीर रोगियों को अपना प्लाज्मा दान किया

कोविड पीड़ित गंभीर रोगियों के लिए CISF के जवानों ने प्लाज्मा दान किया

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने कोरोना वायरस मरीजों के लिए प्लाज्मा दान किया,

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) से ठीक हो चुके सीआईएसएफ के एक अधिकारी सहित 47 सीआईएसएफ जवानों ने कोरोना वायरस से गंभीर रूप से बीमार रोगियों की प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्त प्लाज्मा दान करने के लिए सहमति दी है. इस कार्य के लिए सीआईएसएफ कर्मियों की सेवाएं दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध हैं.

इससे पहले, CISF यूनिट आई जी आई एयरपोर्ट दिल्ली में तैनात  कॉन्स्टेबल श्रीकांत डबराल और कॉन्स्टेबल आर नरेंद्र कुमार, जो कि  कोरोनोवायरस बीमारी से उबर चुके हैं, ने  क्रमशः मेदांता मेडिसिटी, गुड़गांव और आकाश हेल्थकेयर, द्वारका में गंभीर रोगियों को अपना प्लाज्मा दान किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CISF के महानिदेशक ने कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त कर चुके सभी कोविड प्रभावित बल सदस्यों से अपील की है कि वे आगे आएं और जरूरतमंदों को प्लाज्मा दान करके मानव सेवा में योगदान दें.