
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (फाइल फोटो)
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जेसन वाटकिंस गुरुवार को मुंबई के मिल्लत नगर स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए. मुंबई पुलिस कथित तौर पर वाटकिंस की मौत को आत्महत्या मान रही है. हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वाटकिंस के माता-पिता घर लौटे तो वह फांसी पर लटका हुए थे. उन्होंने कहा कि 42 वर्षीय वाटकिंस कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया, लेकिन उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें
बीच हवा में बंद हो गया एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन, मुंबई एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
ट्रांसजेंडर पूजा शर्मा ने माधुरी दीक्षित के गाने पर किया ऐसा डांस, फैंस बोले-आपके आगे तो बड़े-बड़े कोरियोग्राफर्स भी फेल हैं
'होठों पर चुंबन और छूना अप्राकृतिक अपराध नहीं': बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत
प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना के समय वाटकिंस अपने फ्लैट में अकेले थे. अधिकारी ने कहा कि उनके माता-पिता दवा खरीदने के लिए बाहर गए थे और जब वे लौटे तो उन्होंने बेटे को छत से लटका पाया. उन्होंने कहा कि प्राथमिक सूचना के आधार पर, ओशिवारा पुलिस ने मामले में एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है क्योंकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
हेल्पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)