तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल...
भुवनेश्वर:
रोजवैली चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल से सीबीआई ने पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के साथ संयुक्त रूप से पूछताछ की. इसके बाद तापस को जेल भेजा गया.
कोलकाता में 30 दिसंबर को गिरफ्तार और अगले दिन ओडिशा लाए गए पाल को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया क्योंकि उनकी दो चरणों में छह दिन की हिरासत की अवधि समाप्त हो गई थी.
सांसद के वकील सब्यसाची बनर्जी ने इससे पहले जमानत याचिका दायर की थी लेकिन न्यायाधीश पीके मिश्रा ने इस पर फैसला सुरक्षित रखा और पाल को 19 जनवरी तक यहां झारपाडा जेल भेजा.
कोलकाता में 30 दिसंबर को गिरफ्तार और अगले दिन ओडिशा लाए गए पाल को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया क्योंकि उनकी दो चरणों में छह दिन की हिरासत की अवधि समाप्त हो गई थी.
सांसद के वकील सब्यसाची बनर्जी ने इससे पहले जमानत याचिका दायर की थी लेकिन न्यायाधीश पीके मिश्रा ने इस पर फैसला सुरक्षित रखा और पाल को 19 जनवरी तक यहां झारपाडा जेल भेजा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चिटफंड घोटाला, तृणमूल कांग्रेस, रोजवैली चिटफंड घोटाला, सीबीआई, सुदीप बंदोपाध्याय, तापस पाल, Chitfund Scam, Trinamool Congress, Rosevalley Chitfund Scam, CBI, Sudip Bandopadhyaya, Tapas Pal