हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश सरकार ने हैदराबाद में बेगमपेट के पुराने हवाईअड्डे पर लगी आग की नागरिक उड्डयन महानिदेशक तथा सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया है। सोमवार रात को लगी इस आग में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक सरकारी हेलीकॉप्टर तथा चार विमान रहस्यपूर्ण ढंग से खाक हो गए।
दिल्ली से टीम यहां आकर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को राख कर देने वाली आग के कारणों की जांच करेगी। बहरहाल, सोमवार रात लगभग 11:35 बजे लगी इस आग की वारदात में किसी के घायल होने का समाचार नहीं है।
उधर, सूत्रों के अनुसार, आग कथित रूप से तीन विस्फोटों के बाद लगी थी, जिससे ऊंची-ऊंची लपटें उठनी शुरू हो गईं। सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कम से कम छह फायर टेंडर इस्तेमाल किए गए, और आग में एक हैंगर (फ्लाइट रिपेयर शेड) ढह गया है।
दिल्ली से टीम यहां आकर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को राख कर देने वाली आग के कारणों की जांच करेगी। बहरहाल, सोमवार रात लगभग 11:35 बजे लगी इस आग की वारदात में किसी के घायल होने का समाचार नहीं है।
उधर, सूत्रों के अनुसार, आग कथित रूप से तीन विस्फोटों के बाद लगी थी, जिससे ऊंची-ऊंची लपटें उठनी शुरू हो गईं। सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कम से कम छह फायर टेंडर इस्तेमाल किए गए, और आग में एक हैंगर (फ्लाइट रिपेयर शेड) ढह गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं