
पटना:
बिहार के चर्चित टॉपर्स घोटाले का मुख्य आरोपी विशुन राय कॉलेज का मालिक और लालू के करीबी बच्चा राय को गिरफ़्तार कर लिया गया है। बच्चा राय को कॉलेज के बाहर से ही गिरफ़्तार किया गया है। दरअसल ये पूरा मामला उस वक्त गरमाया था जब बिहार बोर्ड का रिज़ल्ट आया था और कुछ टॉपर्स से जब मीडिया वालों ने बात की तब इस बात की पोल खुली की कुछ को तो अपने सबजेक्ट की भी ठीक से जानकारी नहीं थी।
मामले में किरकिरी होती देख बिहार सरकार ने फिर से ली थी टॉपर्स की परीक्षा
बिहार सरकार ने इस मामले में किरकिरी होती देख अलग-अलग स्ट्रीम्स के टॉपर्स को दोबारा परीक्षा के लिए भी बुलाया था जिनमें कुछ छात्र फेल हो गए थे। बिहार बोर्ड का रिज़ल्ट जब घोषित हुआ था तब उनके कॉलेज के छात्र भी टॉपर्स की लिस्ट में थे जिसके बाद से बच्चा राय फ़रार थे और उनकी तलाश चल रही थी।
बच्चा राय को जब गिरफ़्तार किया गया तो उन्होंने कहा उन पर लगे सभी आरोप गलत है और वह तो खुद आत्मसमर्पण के लिए आए हैं। गौरतलब है कि बच्चा राय, वैशाली स्थित उस विष्णु राय कॉलेज के सचिव और प्रिंसिपल हैं जहां से कला और विज्ञान के टॉपर रुबी राय और सौरभ श्रेष्ठ ने परीक्षा पास की है। पटना के एसपी मनु महाराज ने कहा कि वह राय से कड़ी पूछताछ करेंगे।
मामले में किरकिरी होती देख बिहार सरकार ने फिर से ली थी टॉपर्स की परीक्षा
बिहार सरकार ने इस मामले में किरकिरी होती देख अलग-अलग स्ट्रीम्स के टॉपर्स को दोबारा परीक्षा के लिए भी बुलाया था जिनमें कुछ छात्र फेल हो गए थे। बिहार बोर्ड का रिज़ल्ट जब घोषित हुआ था तब उनके कॉलेज के छात्र भी टॉपर्स की लिस्ट में थे जिसके बाद से बच्चा राय फ़रार थे और उनकी तलाश चल रही थी।
बच्चा राय को जब गिरफ़्तार किया गया तो उन्होंने कहा उन पर लगे सभी आरोप गलत है और वह तो खुद आत्मसमर्पण के लिए आए हैं। गौरतलब है कि बच्चा राय, वैशाली स्थित उस विष्णु राय कॉलेज के सचिव और प्रिंसिपल हैं जहां से कला और विज्ञान के टॉपर रुबी राय और सौरभ श्रेष्ठ ने परीक्षा पास की है। पटना के एसपी मनु महाराज ने कहा कि वह राय से कड़ी पूछताछ करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, टॉपर्स घोटाला, विशुन राय कॉलेज, बच्चा राय, बिहार बोर्ड का रिज़ल्ट, Bihar, Bihar Board, Vishnu Rai College, Toppers Scam