चिदंबरम को सबसे ज्यादा चिंता आधार कार्ड को बनाने के लिए इकठ्ठा की जा रही जानकारियों से है। चिदंबरम ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से भी की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी की अध्यक्षता में बनाए जा रहे यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर यानी आधार कार्ड अब गृह मंत्री पी चिदंबरम की चिंता का विषय बन गए हैं। एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिदंबरम को सबसे ज्यादा चिंता आधार कार्ड को बनाने के लिए इकठ्ठा की जा रही जानकारियों से है। चिदंबरम ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी की है। इससे पहले भी चिदंबरम ने योजना आयोग को खत लिखकर इसमें दखल देने की मांग की थी। कुछ सुरक्षा एजेंसियां भी आधार कार्ड के लिए इकठ्ठा किए जा रहे बॉयोमेट्रिक आंकड़ों को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आंकड़ों को इकठ्ठा करने की प्रक्रिया सुरक्षित नहीं है और इनका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पी चिदंबरम, आधार कार्ड, यूआईडी, सुरक्षा चिंता