नई दिल्ली:
कार धमाके की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने 18 जगहों के सीसीटीवी फुटेज की इकट्ठा कर जांच की है। सूत्र बता रहे हैं कि इन फुटेज में बम लगाने वाले की तस्वीर किसी में भी नहीं मिली है। पुलिस की जांच एक में संदिग्ध बाइक सवार की तस्वीर केंद्रित हो गई है। अब पुलिस को लाल रंग की बाइक की तलाश है। इस संबंध में पुलिस ने सभी थानों को एडवाइजरी जारी कर दिया है।
इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने इस्राइली दूतावास की कार में हुए धमाके में आरडीएक्स के इस्तेमाल से इनकार करते हुए कहा था कि कार से बम चिपकाने वाला कोई प्रशिक्षित व्यक्ति था, और यह एक आतंकवादी हमला है। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर कार से बम चिपकाने वाला एक ही हमलावर था, और बम चिपकाने के चार-पांच सेकंड बाद ही धमाका हो गया। हमलावर की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है, जो सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन उसमें मोटरसाइकिल सवार अथवा उसकी नंबरप्लेट की कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं है। चिदम्बरम के मुताबिक इस्राइली राजदूत की पत्नी उनका निशाना थी, इसलिए मानना होगा कि यह आतंकवादी हमला है, लेकिन इस वक्त हम किसी एक समूह पर अंगुली नहीं उठा सकते।
उधर, दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले औरंगजेब रोड पर इस्राइली दूतावास की गाड़ी पर हुए हमले की जांच में कई एजेंसियां लग गई हैं। एनआईए और एनएसजी की टीम मौके का मुआयना कर रही है और सैंपल जमा कर रही है। साथ ही तुगलक रोड थाने में खड़ी इंडिका कार की भी जांच जारी है, जो ब्लास्ट की चपेट में आई थी। वहीं, इस्राइल से भी पांच सदस्यों की एक टीम भारत आई है, जिसमें इस्राइली खुफिया एजेंसी मोसाद के दो सदस्य भी हैं। घटनास्थल से स्पीकर में इस्तेमाल होने वाला एक मैग्नेट मिला है।
सोमवार दोपहर बाद हुए इस धमाके की अब तक जांच से पता चला है कि दो बाइक सवारों ने इस्राइली डिप्लोमैट्स को लेकर जा रही इनोवा कार के पीछे कुछ चिपका दिया। इसके कुछ ही मिनटों बाद धमाका हो गया। धमाके की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को चश्मदीदों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक संदिग्ध हमलावर लाल रंग की बाइक पर सवार थे और उन्होंने भूरे रंग की जैकेट पहन रखी थी। उसने जो बम इस्राइली दूतावास की कार में चिपकाया वह शादी के कार्ड जैसा दिखने वाला पांच−छह इंच का एक पैकेट था। चश्मदीदों का कहना है कि एक हमलावर के हाथ में रिमोट जैसी कोई चीज उन्होंने देखी थी। पुलिस को मौके से रिमोट जैसा दिखने वाला बच्चों का वीडियो गेम मिला है। साथ ही घटनास्थल से स्पीकर में इस्तेमाल होने वाला एक मैग्नेट भी मिला है।
इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने इस्राइली दूतावास की कार में हुए धमाके में आरडीएक्स के इस्तेमाल से इनकार करते हुए कहा था कि कार से बम चिपकाने वाला कोई प्रशिक्षित व्यक्ति था, और यह एक आतंकवादी हमला है। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर कार से बम चिपकाने वाला एक ही हमलावर था, और बम चिपकाने के चार-पांच सेकंड बाद ही धमाका हो गया। हमलावर की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है, जो सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन उसमें मोटरसाइकिल सवार अथवा उसकी नंबरप्लेट की कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं है। चिदम्बरम के मुताबिक इस्राइली राजदूत की पत्नी उनका निशाना थी, इसलिए मानना होगा कि यह आतंकवादी हमला है, लेकिन इस वक्त हम किसी एक समूह पर अंगुली नहीं उठा सकते।
उधर, दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले औरंगजेब रोड पर इस्राइली दूतावास की गाड़ी पर हुए हमले की जांच में कई एजेंसियां लग गई हैं। एनआईए और एनएसजी की टीम मौके का मुआयना कर रही है और सैंपल जमा कर रही है। साथ ही तुगलक रोड थाने में खड़ी इंडिका कार की भी जांच जारी है, जो ब्लास्ट की चपेट में आई थी। वहीं, इस्राइल से भी पांच सदस्यों की एक टीम भारत आई है, जिसमें इस्राइली खुफिया एजेंसी मोसाद के दो सदस्य भी हैं। घटनास्थल से स्पीकर में इस्तेमाल होने वाला एक मैग्नेट मिला है।
सोमवार दोपहर बाद हुए इस धमाके की अब तक जांच से पता चला है कि दो बाइक सवारों ने इस्राइली डिप्लोमैट्स को लेकर जा रही इनोवा कार के पीछे कुछ चिपका दिया। इसके कुछ ही मिनटों बाद धमाका हो गया। धमाके की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को चश्मदीदों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक संदिग्ध हमलावर लाल रंग की बाइक पर सवार थे और उन्होंने भूरे रंग की जैकेट पहन रखी थी। उसने जो बम इस्राइली दूतावास की कार में चिपकाया वह शादी के कार्ड जैसा दिखने वाला पांच−छह इंच का एक पैकेट था। चश्मदीदों का कहना है कि एक हमलावर के हाथ में रिमोट जैसी कोई चीज उन्होंने देखी थी। पुलिस को मौके से रिमोट जैसा दिखने वाला बच्चों का वीडियो गेम मिला है। साथ ही घटनास्थल से स्पीकर में इस्तेमाल होने वाला एक मैग्नेट भी मिला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पीएम आवास, 7 रेसकोर्स रोड, इस्राइली दूतावास की कार, PM Manmohan Singh, PM House, 7 Race Course Road, Car Blast