New Delhi:
2-जी मामले में घिरे गृहमंत्री पी चिदंबरम के सिर पर लटकी तलवार पर बुधवार को फैसला हो सकता है। चिदंबरम के भविष्य पर फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और दोपहर बाद होने वाली कांग्रेस कोर ग्रुप की मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी फिलहाल कोलकाता में हैं लेकिन इस बैठक से पहले वो दिल्ली आ जाएंगे। इस बैठक में गृहमंत्री पी चिंदबरम भी हिस्सा लेंगे। वित्त मंत्रालय की पीएमओ की लिखी एक चिट्ठी के बाहर आने पर सरकार की किरकिरी हो रही है। प्रणब के दस्तखत वाली इस चिट्ठी में लिखा गया था कि अगर चिदंबरम चाहते तो वो 2-जी घोटाला होने से रोक सकते थे हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कई बार चिदंबरम का बचाव किया है और कहा है कि चिदंबरम को उनका पूरा भरोसा हासिल है लेकिन चिदंबरम के भविष्य पर आखिरी फैसला सोनिया गांधी और कोर ग्रुप का ही होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पी चिदंबरम, भविष्य, 2-जी केस