कैनिंग (बंगाल):
केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर राज्य के मुसलमानों के खिलाफ उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस समुदाय के लोगों की एक चौथाई आबादी होने के बावजूद केवल दो प्रतिशत को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है। दक्षिण 24 परगना जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, पिछले दो वर्षों में कोलकाता पुलिस ने 511 सर्जेट की नियुक्ति की जिसमें केवल 11 मुसलमान थे। अग्निशमन विभाग में 605 लोगों की नियुक्ति की जिसमें केवल 9 मुस्लिम थे। यह वाम मोर्चा सरकार के 34 वर्षों के शासन का परिणाम है। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, राज्य में पिछले दो वर्षों में 1,607 होमगार्ड की नियुक्ति की गई जिसमें केवल 35 मुसलमान थे। यह सरकार अल्पसंख्यकों के साथ कभी न्याय नहीं कर सकती है। वाममोर्चा सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। चिदंबरम ने कहा, मेरी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में काफी रुचि है। मेरी निगाह इस चुनाव के परिणाम पर है विशेष तौर पर कैनिंग (पूर्व) पर। चिदंबरम ने कहा कि वह चुनाव आयोग से 13 मई के बाद भी यहां अर्धसैनिक बलों को बनाए रखने का आग्रह करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं