नई दिल्ली:
केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने उनके और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के बीच गृह युद्ध को 'अति कपोल कल्पना' करार देकर खारिज कर दिया और कहा कि मुखर्जी के दफ्तर में जासूसी जैसा कुछ हुआ ही नहीं। चिदम्बरम ने एनडीटीवी से कहा, मेरे और उनके बीच उम्र में दस साल का अंतर है। वह बड़े, बुद्धिमान और अधिक वरिष्ठ हैं। वह कई मंत्रिमंडलीय समूहों के अध्यक्ष हैं और मैं हर समूह का सदस्य हूं। उन्होंने कहा, हम प्रतिदिन एकदूसरे से बातचीत करते हैं और लगातार एकदूसरे से संपर्क में रहते हैं। यह केवल अति उतावलापन और कपोल कल्पना है कि जिसके तहत प्रेत नजर आ सकता है लेकिन कुछ ऐसा है ही नहीं। वह भाजपा के इस आरोप का जवाब दे रहे थे कि वित्त मंत्री और गृहमंत्री के बीच गृहयुद्ध है। उन्होंने कहा, भाजपा नेताओं के पास अति सक्रिय मस्तिष्क और कल्पना की उड़ान है। मैं सोचता हूं कि दरसल वे अपनी पार्टी में दोनों सदनों के नेताओं के बीच प्रतिदिन के युद्ध के साये में जीते हैं, इसलिए वे प्रेत ढूढ़ते हैं जो है ही नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जासूसी, वित्त मंत्री, गृहयुद्ध, चिदम्बरम