विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर का दावा, भारत सरकार से छोटा राजन के खास रिश्ते हैं

दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर का दावा, भारत सरकार से छोटा राजन के खास रिश्ते हैं
दिल्ली के पूर्व पुलिस प्रमुख नीरज कुमार की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार ने दावा किया है कि भारत सरकार का अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से एक खास रिश्ता है। छोटा राजन को पिछले साल नवंबर में बाली से निर्वासित किया गया है।

नीरज कुमार ने दिल्ली साहित्योत्सव में शुक्रवार देर शाम पत्रकार अविरूक सेन के साथ एक सत्र में यह बात कही। कुमार ने सेन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'इसका छोटा सा जवाब है- हां।' सत्र संचालक मधु त्रेहन ने उनसे पूछा था कि क्या यह तथ्य है या केवल सुनी सुनाई बात है, कुमार ने अपने इस बयान को दोहराया। उन्होंने कहा, 'अगर मैं यह कह रहा हूं, तो यह सच है।'

दिल्ली पुलिस के पूर्व शीर्ष अधिकारी ने पुस्तक 'डायल डी फॉर डॉन' में दावा किया था कि उन्हें जून 2013 में दाऊद इब्राहिम का फोन आया था। कुमार ने लिखा था कि 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों के बाद उनकी तीन अलग अलग मौकों पर भगोड़े दाऊद से बात हुई।

पिछले साल जारी हुई यह पुस्तक इस खुलासे के कारण भी सुर्खियों में बनी रही थी कि 1990 के दशक में एक समय पर दाऊद आत्मसमर्पण करना चाहता था। कुमार ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दाऊद को पकड़ने के लिए पूरी तरह छोटा राजन पर निर्भर नहीं करना चाहिए। दाऊद का पूर्व सहयोगी छोटा राजन इस समय तिहाड़ जेल में बंद है।

सत्र में कुमार ने अंसल प्लाजा गोलीबारी और मंडल आयोग प्रदर्शनों समेत उन विवादास्पद मामलों से जुड़ी भी कुछ बातें साझी कीं जो उनके लंबे करियर के दौरान घटित हुईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, नीरज कुमार, डायल डी फॉर डॉन, छोटा राजन, Delhi, Neeraj Kumar, Neeraj Kumar Dial D For Don, Chhota Rajan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com