विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

छत्तीसगढ़ : नक्सली कमांडर मुठभेड़ में ढेर, 1 लाख रुपये इनाम था घोषित

छत्तीसगढ़ : नक्सली कमांडर मुठभेड़ में ढेर, 1 लाख रुपये इनाम था घोषित
रायपुर: छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने सोमवार को हुई मुठभेड़ में काली वर्दीधारी एक नक्सली कमांडर करतम देवा को मार गिराया। उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मौके से नक्सली का शव समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद किया गया है।

बस्तर के आईजी एसआरपी कल्लूरी और सुकमा के एसपी डी. श्रवण ने बताया कि नक्सली ऑपरेशन के तहत पिछले सप्ताहभर से पुलिस का सुंयक्त बल अंदरूनी इलाकों में गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान सोमवार सुबह सूचना मिली कि क्रिस्टारम थाना क्षेत्र के बुरूमपाड़ गांव के निकट जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली किसी वारदात को अंजाम देने के लिए छिपे हुए हैं।

फौरन योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू की गई। पुलिस की मौजूदगी की भनक मिलते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुए डटकर मुकाबला किया। घंटेभर चली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल व पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से बरामद शव की शिनाख्त एक लाख रुपये के इनामी जनमिलिशिया प्लाटून कमांडर करतम देवा के रूप में की गई है। वह गोलापल्ली का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि मौके से 4 भरमार, गन पावडर, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, नक्सल साहित्य, बैनर-पोस्टर और कुछ वर्दियां बरामद की गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सली, नक्सली ढेर, Chhattisgarh, Naxal Commander Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com