विज्ञापन
This Article is From May 28, 2013

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से निपटने के लिए सेना की जरूरत नहीं : रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से निपटने के लिए सेना की जरूरत नहीं : रमन सिंह
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि नक्सलियों से निपटने के लिए सेना की फिलहाल जरूरत नहीं है। एनडीटीवी से बात करते हुए रमन ने कहा कि नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए सेना का इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए भी ठीक नहीं होगा। शनिवार को सुकमा में हुए नक्सली हमले में मरनेवालों की संख्या 30 तक पहुंच गई है।

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद से लगतार सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं और कुछ लोगों का मानना यह भी है कि राज्य सरकार की ओर से इस यात्रा को पूरी सुरक्षा नहीं दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रमन सिंह, नक्सली हमला, छत्तीसगढ़ नक्सली हमला, कांग्रेस नेताओं पर हमला, महेंद्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, Raman Singh, Chhattisgarh Naxal Attack, Chhattisgarh Maoists, Mahendra Karma, Nand Kumar Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com