छत्तीसगढ़ की जीरम घाटी में पूर्व सांसद (स्वर्गीय) महेंद्र कर्मा के पीएसओ से लूटी गई AK-47 राइफल पुलिस ने मानपुर में बरामद की है. राज्य में चार हार्डकोर नक्सलियों के एनकाउंटर के साथ मिले चार घातक हथियार में इस एके-47 के मिलने की पुष्टि हुई है. राजनांदगांव के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने स्वर्गीय कर्मा के पीएसओ से लूटी गई एके-47 के बराबद होने की पुष्टि की है.
परदोनी गांव के जंगल मे 7 मई की आधी रात एनकाउंटर में मारे गए 4 #नक्सलियों के शव के साथ हथियार पुलिस ने बरामद किये थे, जिसमें एक एके 47, 2013 को #झीरम घाटी में महेंद्र कर्मा के पीएसओ शहीद सियाराम सिंह को आवंटित था @ndtvindia @ndtv @hridayeshjoshi @shailendranrb @dharamtiwari pic.twitter.com/HkkJ2pE2p3
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 29, 2020
गौरतलब है कि अंबागढ़ चौकी-राजनांदगांव जिले के एंटी नक्सल मुख्यालय मानपुर से 7 किलोमीटर दूर परदोनी गांव के जंगल में 7 मई की आधी रात हुए एनकाउंटर में मारे गए चार नक्सलियों को ढेर किया गया था. इननक्सलियों के शव के साथ चार घातक हथियार पुलिस ने बरामद किए थे. इनमें वह एके 47 राइफल भी है जिसे नक्सलियों ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा कांग्रेसी नेताओं के हत्या के दौरान महेंद्र कर्मा के पीएसओ शहीद सियाराम सिंह (नवमी बटालियन दंतेवाड़ा) से लूटा था. बरामद एके-47 में से एक की पहचान शहीद पीएसओ सियाराम सिंह को आवंटित हथियार के रूप में हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं