विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2013

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर पर दागी गोलियां

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है तथा एक अन्य घायल हो गया है। वहीं, घायल जवान को लेने गए हेलीकॉप्टर पर भी गोलियां दागी थी। इसके बाद हेलीकॉप्टर के गायब होने की खबर थी जो बाद में मिल गया। गोलियां चलने के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिग करवा दी थी।

संदिग्ध नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की । हेलीकॉप्टर में सवार एक एयर फोर्स का जवान घायल हो गया जिसे घायल छोड़कर उसके साथ सहायता के लिए चले गए थे। नजदीक के थाने में सहयोगियों ने जाकर मदद की अपील की जिसके बाद कमांडो के एक दस्ते को तुरंत रवाना किया गया जो घायल जवान को सुरक्षित वापस ले आए।

पुलिस विभाग की प्रवक्ता सोनल मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिमिरवाड़ा गांव के पास आज नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इस हमले में एक जवान की मृत्यु हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिश्रा ने बताया कि आज जब पुलिस दल मार्ग खोलने में लगा हुआ था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया था। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। इससे नक्सली वहां से भाग गए थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल पर नक्सली हमले की सूचना के बाद जगदलपुर से एक हेलीकॉप्टर को घायल जवान को बाहर निकालने के लिए भेजा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सली हमला, वायु सेना हेलीकॉप्टर पर हमला, Chhatisgarh, Suspected Naxals Fires, Air Force Helicopter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com