Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संदिग्ध नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की है। हेलीकॉप्टर में सवार एक एयर फोर्स का जवान घायल हो गया जिसे घायल छोड़कर उसके साथ सहायता के लिए चले गए थे।
संदिग्ध नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की । हेलीकॉप्टर में सवार एक एयर फोर्स का जवान घायल हो गया जिसे घायल छोड़कर उसके साथ सहायता के लिए चले गए थे। नजदीक के थाने में सहयोगियों ने जाकर मदद की अपील की जिसके बाद कमांडो के एक दस्ते को तुरंत रवाना किया गया जो घायल जवान को सुरक्षित वापस ले आए।
पुलिस विभाग की प्रवक्ता सोनल मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि सुकमा जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिमिरवाड़ा गांव के पास आज नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पुलिस दल पर हमला कर दिया है। इस हमले में एक जवान की मृत्यु हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिश्रा ने बताया कि आज जब पुलिस दल मार्ग खोलने में लगा हुआ था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया था। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। इससे नक्सली वहां से भाग गए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस दल पर नक्सली हमले की सूचना के बाद जगदलपुर से एक हेलीकॉप्टर को घायल जवान को बाहर निकालने के लिए भेजा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
छत्तीसगढ़, नक्सली हमला, वायु सेना हेलीकॉप्टर पर हमला, Chhatisgarh, Suspected Naxals Fires, Air Force Helicopter