चेन्नई:
चेन्नई में पोर्श कार से टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई. कार चलाने वाला लॉ स्टूडेंट है और कथित तौर पर उसने शराब पी रखी थी.
कार चलाने वाले 22 साल के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैथेड्रल रोड पर करीब एक दर्जन ऑटो रिक्शा एक लाइन में खड़े थे, यह कार तेजी से उनमें जा घुसी. इस हादसे में तीन चालक घायल भी हुए हैं और कई ऑटो को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है. ब्लू कलर की पोर्श भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
इस हादसे के चश्मदीद और घायल ऑटो ड्राइवर सुंदर ने बताया कि मैंने ब्रेक का तेज शोर सुना. मेरी छाती में दर्द हो गया और मैं एकदम से ब्लैंक हो गया. मुझे सुध तब आई जब पुलिस आ गई. उन्होंने सिर्फ कार ड्राइवर की मदद की और उसे वहां से निकाल लिया. 20 मिनट बाद हमारे लिए एम्बुलेंस आई.
कार चलाने वाले 22 साल के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैथेड्रल रोड पर करीब एक दर्जन ऑटो रिक्शा एक लाइन में खड़े थे, यह कार तेजी से उनमें जा घुसी. इस हादसे में तीन चालक घायल भी हुए हैं और कई ऑटो को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है. ब्लू कलर की पोर्श भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
इस हादसे के चश्मदीद और घायल ऑटो ड्राइवर सुंदर ने बताया कि मैंने ब्रेक का तेज शोर सुना. मेरी छाती में दर्द हो गया और मैं एकदम से ब्लैंक हो गया. मुझे सुध तब आई जब पुलिस आ गई. उन्होंने सिर्फ कार ड्राइवर की मदद की और उसे वहां से निकाल लिया. 20 मिनट बाद हमारे लिए एम्बुलेंस आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेन्नई, पोर्श कार, ऑटो ड्राइवर की मौत, Porsche, Chennai Accident, Autorickshaw Driver Killed, Chennai Auto Driver, Porsche Acccident, Chennai