चतरा:
झारखंड के चतरा ज़िले में के टंडवा इलाके में पुलिस गश्ती दल की गाड़ी को नक्सलियों ने बारुदी सुरंग बिछा कर उड़ा दिया। नक्सिलयों ने गश्त पर गई टोली पर हमला किया इस घटना में एक इंस्पेक्टर और एक हवलदार की मौत हो गई है। इस घटना में और लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।