विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

पुणे : अपने ‘रिश्‍ते’ के लिए मां ने की चैतन्‍य की हत्‍या,पिता को चाहिए इंसाफ...

पुणे : अपने ‘रिश्‍ते’ के लिए मां ने की चैतन्‍य की हत्‍या,पिता को चाहिए इंसाफ...
चैतन्य की तस्वीर
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के एक अपार्टमेंट में रहने वाले लोग सदमे और अपराधबोध में है। वो उस लड़के को याद कर परेशान हो जाते हैं जो अपने जीवन के अंतिम दिनों में काफी बुरी हालत में था। उस लड़के चैतन्य की मौत हो गई है और ऐसा उसकी अपनी मां राखी बालपांडे द्वारा कथित तौर पर उसे क्रिकेट बैट से पीटे जाने के बाद हुआ है।

एक पड़ोसी के अनुसार, 'हर कोई चैतन्य की रोज़ होने वाली पिटाई और उसकी प्रताड़ना से वाकिफ़ था, लेकिन कोई भी कुछ कहने की हिम्मत नहीं करता था, 'अगर कोई करता तो चैतन्य कहता कि, सब कुछ ठीक है।'

पुलिस के अनुसार, 'आंशिक तौर पर विकलांग चैतन्य को उसकी मां भूखा रखकर पीटा करती थी क्योंकि उसका अपने मकान मालिक के साथ संबंध था जिसमें चैतन्य की वजह से दिक्कतें आ रही थीं। चैतन्य के माता-पिता एक-दूसरे से अलग हो चुके थे।'

पुलिस अधिकारी सुर्यकांत मारोड के अनुसार, 'राखी और उसके मकान मालिक के बीच दोस्ती थी, जिसमें चैतन्य बाधा बन रहा था, ये बात राखी और उनके दोस्त ने स्वीकार की है।'

अंदरूनी चोट
चैतन्य की मौत 5 अगस्त को गहरी अंदरूनी चोटों के कारण हुई थी। तब उसकी मां राखी बालपांडे ने कहा था कि वह बाथरूम में गिर गया था। पूछताछ के दौरान राखी ने माना कि उसने चैतन्य की पिटाई की थी, जिसके बाद वह घंटों बेहोश रहा था। राखी बाद में उसे अस्पताल लेकर गई थी।    

चैतन्य के पिता, तरुण बालपांडे कहते हैं, 'मैं सिर्फ़ अपने बेटे के लिए इंसाफ़ चाहता हूं।'

पहले ऐसा समझा जा रहा था राखी बालपांडे, चैतन्य के नाम से जमा 10 लाख रुपये के इंश्योरेंस का पैसा हथियाने के लिए उसे रास्ते से हटाना चाहती थी, लेकिन अब राखी के परिवार वालों और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद अलग कहानी ही सामने आ रही है।  

लोगों के अनुसार चैतन्य को बाथरूम में बंद रखा जाता था, उसे भूखा रखा था और 16 जून से उसने स्कूल जाना बंद कर दिया था।

स्कूल जाना छोड़ दिया था
बिल्डिंग में रहने वाले प्रवेश जारेकर के अनुसार, 'अपनी मौत के दो दिन पहले, 'चैतन्य बिना चप्पलों के अपनी बिल्डिंग के बेसमेंट में आ गया था, क्योंकि उसकी मां ने उसे वहां तक दौड़ाया था, चलने को मजबूर किया था और कड़छी से उसकी पिटाई की थी।'

एक अन्य पड़ोसी के अनुसार, 'राखी की मां ने एक पड़ोसी को बताया था कि कैसे उनके नवासे को भूखा रखकर प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन वह कुछ भी कहने से डरती थीं।'

चैतन्य के एक दोस्त के अनुसार, 'वो पिछले दो महीनों से खेलने नहीं आया था। वह एक बहुत अच्छा लड़का था और हमारे साथ खेला करता था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से वह परेशान दिखता था और उसने हमें बालकनी से बताया था कि उसे नीचे आकर खेलने नहीं दिया जा रहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, पुणे, अपार्टमेंट, चैतन्य, हिंदी समाचार, हिंदी न्यूज़, Maharashtra, Pune, Apartment, Chaitanya, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com