विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

कैमरे में कैद : जब महिला की ढाई तोले की चेन खींचकर भागा चोर...

कैमरे में कैद : जब महिला की ढाई तोले की चेन खींचकर भागा चोर...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: मुंबई से सटे कल्याण में चेन चोरों ने फिर से एक बुज़ुर्ग महिला की चेन छीन ली, इस घटना के दौरान महिला अपना संतुलन खो बैठी और ज़मीन पर गिर गई। चेन-चोर सड़क पर चल रही एक बुज़ुर्ग महिला उलाशी बेन के गले से तकरीबन अढ़ाई तोला सोने की चेन छीन कर भाग खड़े हुये।

बाइक सवार चेन चोरों की ये पूरी हरकत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई  है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि इसी साल 21 मई को ठीक इसी जगह पर बाईक सवार चेन चोरों ने अपने घर के दरवाज़े के बाहर खड़ी एक महिला के गले चेन खींच लिया  था,

उस दिन भी वो महिला ज़मीन पर गिर गईं थी और पूरा वाकया सीसीटीवी तस्वीर में कैद हुआ था ।

अभी तक उन चोरों की न तो गिरफ्तारी हुई है ना ही उस बारे में कोई जानकारी सामने आयी है। इस बीच 15 जुलाई को फिर से कल्याण के उसी कसार हाट परिसर में ठीक उसी जगह पर वैसा ही मिलता-जुलता वाकया हुआ है।

एक अनुमान के मुताबिक कल्याण और डोंबिवली शहर में पिछले 6 महीने मे 200 के करीब चेन चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ़ 10 के करीब चोर ही पुलिस के हाथ लग पाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, चैन स्नैचिंग, कल्याण, महिला, Mumbai, Chain Snatching, Kalyan, Woman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com