यह ख़बर 25 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कोयला ब्लॉक पर देश को गुमराह कर रहा है केंद्र : बीजेपी

खास बातें

  • अरुण जेटली ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार ने साफ तौर पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया है और सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है।
नई दिल्ली:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट को लेकर सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं।

जेटली ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार ने साफ तौर पर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया और सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। आवंटन के बाद खनन का अधिकार सरकार को नहीं है, वह निजी कंपनियों के हाथ में चला गया है, इसलिए बगैर खनन के भी सरकार को घाटा हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि इन्हीं बातों को कैग ने अपनी रिपोर्ट में भी उठाया है। इस मुद्दे पर सभी पार्टियों में बहस जारी है। जेटली ने कहा कि सरकार की रणनीति बार-बार झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करने की है, लेकिन दुष्प्रचार से सच्चाई नहीं छिप सकती है। उन्होंने वित्तमंत्री चिदंबरम द्वारा शुक्रवार को दी गई 'जीरो लॉस' वाली सफाई पर कहा कि यह सरासर गलत है।