विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2014

राज्यों की सहमति के बिना नदी जोड़ने की योजना पर आगे नहीं बढ़ेगा केंद्र

राज्यों की सहमति के बिना नदी जोड़ने की योजना पर आगे नहीं बढ़ेगा केंद्र
उमा भारती की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि राज्यों की सहमति के बिना नदियों को जोड़ने की परियोजना पर आगे नहीं बढ़ा जाएगा और जिन राज्यों को आपत्ति है, उन पर यह योजना थोपी नहीं जाएगी।

जल संसाधन एवं नदी विकास एवं गंगा पुनरूद्धार मंत्री उमा भारती ने लोकसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान केवी थॉमस तथा डीके सुरेश के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

कुछ सदस्यों की आपत्तियों के बीच उमा भारती ने कहा कि जो राज्य इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं, वहां नदियों को जोड़ने की परियोजना का काम नहीं होगा और यह केवल उन्हीं राज्यों में होगा, जो इसके लिए सहमति प्रदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और राज्यों की सहमति से इस दिशा में आगे बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि 'राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना' (एनपीपी) के तहत अंतरराज्यीय नदियों को जोड़ने के लिए चिह्नित किए गए 30 ऐसे संपर्कों में से राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (एनडब्ल्यूडीए) द्वारा तीन संपर्कों पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिनमें केन-बेतवा संपर्क, दमनगंगा-पिंजल संपर्क और पार-तापी-नर्मदा संपर्क शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नदी जोड़ने की परियोजना, नदी परियोजना, उमा भारती, River Interlinking, River Projects, Uma Bharti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com