विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

हिंसा प्रभावित कश्मीर घाटी में CRPF के 2000 और जवान भेजे जा रहे हैं

हिंसा प्रभावित कश्मीर घाटी में CRPF के 2000 और जवान भेजे जा रहे हैं
नई दिल्ली: सीआरपीएफ के करीब 2000 अतिरिक्त जवान हिंसा प्रभावित कश्मीर घाटी भेजे जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि कुल 20 और कंपनियां घाटी में भेजी जा रही हैं। एक कंपनी में 100 जवान होते हैं। इससे पूर्व पिछले हफ्ते केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल के 2800 जवान राज्य पुलिस की मदद के लिए भेजे गए थे।

उन्होंने बताया कि घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा। आतंकवादी हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में शुरू हुई हिंसा में 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों के काफिलों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नई इकाइयों में से कुछ को विशेष रूप से 'रोड ओपनिंग पार्टी' का काम सौंपा जाएगा।

राज्य में पहले से ही करीब 60 बटालियनें तैनात हैं। एक बटालियन में करीब 1000 जवान होते हैं। इस बीच घाटी में कर्फ्यू जारी है और आज नौवें दिन भी सामान्य जनजीवन ठप रहा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीआरपीएफ, हिंसा, कश्मीर, केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल, आतंकवादी, बुरहान वानी, CRPF Troops, Kashmir, Terrorist, Burhan Wani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com