विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2014

बिजली के लिए कोयला नहीं दे रहा केंद्र : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

बिजली के लिए कोयला नहीं दे रहा केंद्र : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
फाइल फोटो
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल पर पलटवार करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र को पत्र लिखे जाने के बावजूद अभी तक राज्य को कोयला नहीं मिल रहा है, जिससे सूबे में बिजली की समस्या बनी हुई है।

अखिलेश ने कहा, "कोयले को लेकर ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक सरकार को इसका जवाब नहीं मिला है। कोयले की कमी की वजह से ही कई संयंत्रों में बिजली का उत्पादन बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है।"

उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य की तरफ से ऊर्जा मंत्री को कोयला के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन उसका जवाब अभी तक नहीं मिला। कई बिजलीघरों में कोयले की भारी किल्लत है। एक दो दिन के भीतर ही कोयले का स्टॉक खत्म हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र को उसके कोटे की बिजली मिलनी चाहिए। उप्र देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां बिजली की मांग भी ज्यादा है, इसे केंद्र सरकार को ध्यान में रखना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या, उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, यूपी में कोयले की कमी, यूपी का बिजली का कोटा, Electricity Shortage In UP, Electricity Supply In UP, UP CM Akhilesh Yadav, Shortage Of Coal In UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com