विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2013

नीतीश को अपने पाले में लाने की तैयारी में जुटा केंद्र

नई दिल्ली: आम चुनाव के नज़दीक आते ही सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्र 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले बिहार को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। सरकार जल्द ही पिछड़ा राज्य का दर्जा देने के पैमाने में बदलाव करने जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक ये काम अगले महीने पूरा कर लिया जाएगा। नए पैमाने से ना सिर्फ बिहार बल्कि झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और राजस्थान के कुछ इलाकों को फायदा होगा। हालांकि इस बात के संकेत वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने अपने बजट भाषण में ही दे दिए थे।

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये घोषणा कर चुके हैं कि जो भी विशेष राज्य का दर्जा देगा उसका वह समर्थन करेंगे। हाल के दिनों में बीजेपी के भीतर नरेन्द्र मोदी के बढ़ते कद को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश एनडीए से छिटक सकते हैं। इन हालात में लोकसभा में जेडीयू के 20 सांसद मुश्किलों में घिरी सरकार की नैया पार लगा सकते हैं।

पहले डीएमके के यूपीए से छिटकने और फिर सरकार को समर्थन दे रहे मुलायम सिंह यादव के तीखे तेवरों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुश करने की तैयारी कर ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, मनमोहन सिंह, अधिकार रैली, बिहार को विशेष राज्य, दिल्ली में अधिकार रैली, जेडीयू, Adhikar Rally, Bihar Special Status, JD-U, Nitish Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com