विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2019

अब लोगों को ट्रेन से बाहर कूड़ा फेंकने में अपराध बोध होता है : मुख्तार अब्बास नकवी

नकवी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा अभियान बन गया है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अजमेर शरीफ में चढ़ाए जाने वाले फूलों की अब खाद बनना शुरू हो गया है और उसे अब वहां श्रद्धालुओं को ही बांट दिया जाता है. 

'बनेगा स्वस्थ इंडिया' में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली:

एनडीटीवी- डेटॉल की मुहिम 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' कार्यक्रम में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि 2 अक्टूबर 2014 को पीएम मोदी ने जब स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत अभियान की शुरुआत की थी तब लोगों ने सोचा नहीं था कि 5 सालों में ये अभियान लोगों की आदत बन जाएगा. जिस तरह से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता और जुनून दिख रहा है उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि ये अभियान अब लोगों की आदत बन गया है.' उन्होंने कहा, 'अब लोगों को ट्रेन से बाहर कूड़ा फेंकने में अपराध बोध होता है कि कहीं वो गंदगी तो नहीं फैला रहे और वह फेंकने से पहले कई बार इधर उधर देखते हैं.'

नकवी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा अभियान बन गया है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अजमेर शरीफ में चढ़ाए जाने वाले फूलों की अब खाद बनना शुरू हो गया है और उसे अब वहां श्रद्धालुओं को ही बांट दिया जाता है. 

आपको बता दें कि आज एनडीटीवी और डेटॉल की साझा मुहिम के तहत 'बनेगा स्वच्छ भारत' का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. इस बार इसकी थीम 'स्वच्छ से स्वस्थ' रखी गई है. इस कार्यक्रम की शुरुआत हर बार की तरह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने की है. 

अन्य खबरें :

बनेगा स्वस्थ इंडिया : नितिन गडकरी ने कहा, 2 महीनों में 400 बसें, 150 कार और 150 ट्रक बायो-सीएनजी पर चलने लगेंगी

'बनेगा स्वस्थ इंडिया' : अमिताभ बच्चन ने कहा- 'स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत' का निर्माण करेगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com