एनडीटीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले पब्लिक हेल्थ कैंपेन (NDTV Public Health Campaign) का 11वां सीज़न आज से शुरू हो चुका है. एनडीटीवी के इस कैंपेन का आगाज एक्टर आयुष्मान खुराना ने किया. 'बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान' एनडीटीवी और डेटॉल के बीच एक सहयोग है, जो स्वच्छ और स्वस्थ भारत को बढ़ावा देता है. पिछले दस सालों से यह अभियान (Banega Swasth India) भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक बनकर उभरा है. साल 2014 से, एनडीटीवी-डेटॉल 'स्वस्थ' बदलाव में सबसे आगे रहा है. 10 सालों के इस कैंपेन ने जीवन को प्रभावित किया, आदतों को बदला और राष्ट्र को स्वस्थ्य बनने के लिए प्रेरित किया.
अपने 11वें साल में बीएसआई कैंपेन की धड़कन, 'वन वर्ल्ड हाइजीन - स्वस्थ कल के लिए वैश्विक एकता को बढ़ावा देना' के साथ बदलाव की यात्रा जारी रख रहा है.
Launch of NDTV- डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 कैंपेन के एम्बेसेडर आयुष्मान खुराना के साथ, आज सुबह 9:00 बजे (IST) https://swachhindia.ndtv.com/ के साथ जुड़िए
और इस तरह हुआ 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' सीज़न 11 के लॉन्चिंग कार्यक्रम के समापन का जश्न
सिंगर मीका सिंह ने 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' सीजन 11 का समापन शानदार प्रदर्शन के साथ किया.
लापता लेडीज़ के साथ बदलाव की लहर, अभिनेता प्रतिभा रांटा ने सीजन 11 के लॉन्च पर क्या कुछ कहा
अभिनेत्री प्रतिभा रांटा ने कहा, "सिनेमा कहानियों के माध्यम से दर्शकों में जागरूकता पैदा करके और उन्हें शिक्षित करके स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति लोगों के नजरिए को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है."
लगातार एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग से मौतें बढ़ेंगी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एएमआर स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. नरेंद्र सैनी ने एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग के बारे में बात की. उन्होंने जोर देते हुए कहा, "2019 में, एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (एएमआर) के कारण 4.5 मिलियन मौतें हुईं, और अगर यह प्रवृत्ति जारी रही, तो अनुमान है कि 2050 तक 5 मिलियन मौतें होंगी. रोकथाम की सबसे सरल है और उचित स्वच्छता बनाए रखना."
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लॉन्च में कैंपेन के भविष्य के लक्ष्य पर रेकिट सीईओ क्रिस ने क्या बताया
उत्तराखंड जैव विविधता डिस्कवरी किट का अनावरण
एल्मो और चमकी बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लॉन्च का हिस्सा
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के शुभारंभ पर, द मपेट्स ने अभियान के एम्बेसेडर आयुष्मान खुराना के साथ मिलकर एक बढ़िया प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया!
जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा
एम्स, ऋषिकेश में सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग की प्रोफेसर एवं प्रमुख डॉ. वर्तिका सक्सेना ने सलाह दी कि "बीमारियों को रोकने के लिए हमें अपने कार्यों को विशिष्ट क्षेत्र के माफिक बनाना होगा. ऊपरी और मध्य हिमालयी क्षेत्र अचानक बाढ़ की चपेट में आने के लिए अधिक संवेदनशील हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में सूखे का सामना करना पड़ता है."
जब धरती पर पानी की कमी होती है, तो एक महिला की आत्मा भी...: भारत के वाटरमैन राजेंद्र सिंह
सीजन 11 के लॉन्च में शामिल हुए मैग्सेसे पुरस्कार विजेता और भारत के वाटरमैन राजेंद्र सिंह ने कहा कि पानी की कमी के कारण महिलाओं की जीवन शक्ति पूरी तरह खत्म हो गई है. पानी की उपलब्धता उनके जीवन में नई ऊर्जा लाती है. साथ ही उन्होंने कहा, "पानी हर किसी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, क्योंकि यह तंदुरुस्ती और जीवन शक्ति प्रदान करता है."
अभिनेत्री और यूएनडीपी की एसडीजी के लिए नेशनल एडवोकेट भूमि पेडनेकर की एनडीटीवी के सीजन 11 के लॉन्च में शिरकत
एक एक्टर से लेकर यूएनडीपी की सतत विकास लक्ष्यों के लिए नेशनल एडवोकेट बनने तक, भूमि पेडनेकर ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए उन मंचों का उपयोग करने की कोशिश की है जिनका वे हिस्सा रही हैं.
मधुपुर में माताओं के लिए स्व-देखभाल कार्यक्रम शुरू किया गया
माताओं के लिए स्वयं की देखभाल बहुत ज़रूरी है. इसके लिए, रेकिट और प्लान इंडिया ने गुजरात के मधुपुर जैसे छोटे इलाकों में एक फाउंडेशन की स्थापना की है. एनडीटीवी के शशांक पारीक ने बताया कि कैसे एक आंगनवाड़ी केंद्र 'माताओं की बैठकें' आयोजित करता है, जहां वे स्वयं की देखभाल के बारे में सबक देते हैं.
स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में किताबों में पढ़े कहानियां
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 11 के लॉन्च पर सेसमी वर्कशॉप इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर सोनाली खान ने बच्चों के लिए एक किताब का अनावरण किया, जिसका नाम है बच्चों का किताबों पर वार, जो स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में है. सोनाली खान ने बताया कि इस किताब में मपेट्स जैसे इंटरैक्टिव किरदार हैं, जो स्वच्छता के पाठों को मजेदार बनाते हैं और बच्चों को स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
सादा जीवन उच्च विचार: अमृता फडणवीस का मंत्र
बैंकर और सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फडणवीस ने कुछ ऐसे महत्वपूर्ण ऐसी चीजों पर प्रकाश डाला, जिन्हें लोग व्यक्तिगत स्तर पर उठाकर बड़ा प्रभाव पैदा कर सकते हैं. पर्यावरण के साथ सामंजस्य बिठाकर काम करना. हम छोटे-छोटे कामों से शुरुआत कर सकते हैं, जैसे प्लास्टिक के बैग की जगह कपड़े का थैला इस्तेमाल करना.
बनेगा स्वस्थ इंडिया वेबसाइट हुई रिलॉन्च
एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने रेकिट के गौरव जैन और रवि भटनागर के साथ मिलकर बनेगा स्वस्थ इंडिया की वेबसाइट को ऑफिशियली फिर से लॉन्च किया.
रेकिट और प्लान इंडिया ने हाइजीन बॉट लॉन्च किया
रेकिट और प्लान इंडिया ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 11 के लॉन्च पर हाइजीन बॉट का अनावरण किया. हाइजीन बॉट हाइजीया गेम का विस्तार है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑपरेटेड है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बच्चे स्वच्छता और सफाई के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. बॉट सात भाषाओं में उपलब्ध है.
हेल्थ सेक्टर में बदलाव के लिए लड़कियों की शिक्षा पर अभिनेत्री रवीना टंडन का जोर
अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा, "जब लड़कियां शिक्षित होती हैं, तो वे स्वस्थ और अधिक प्रोडक्टिव लाइफ जीती हैं, जिसका लाभ उनके परिवारों को भी मिलता है." उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, कुछ सामाजिक मानदंडों के कारण, कुछ महिलाएं अशिक्षित रह जाती हैं और अक्सर उनके पास सीमित चिकित्सा जानकारी ही होती है, जो उन्हें दी जाती है, उन्हें यह नहीं पता होता कि वह जानकारी सच है या सिर्फ एक मिथक.
लोकल स्वास्थ्य ही वैश्विक लोकल है: रेकिट साउथ एशिया की रीजनल मार्केंटिग डायरेक्टर हेल्थ अधिकारी कनिका कालरा
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 11 के लॉन्च पर कनिका ने संदेश देते हुए कहा, "दुनिया भर में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना महत्वपूर्ण है."
"हाथ धोएं, धोएं, हाथ धोएं..." तमिलनाडु में बच्चे हाथ ने हाथ धोने के तरीकों के बारे में क्रिएटिव ढंग से समझाया
एनडीटीवी के सैम डैनियल ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से एनजीओ ग्रामालय द्वारा स्वच्छता और सफाई पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना. ग्रामालय के फाउंडर और सीईओ साई दामोदरन ने कहा, "हमारा लक्ष्य कम से कम एक करोड़ बच्चों तक पहुंचना और उन्हें हाथ धोने का अच्छा अभ्यास करने के लिए प्रशिक्षित करना है." उन्होंने आगे कहा कि एनजीओ आगे चलकर एक लाख स्कूलों तक पहुंचने जा रहा है. बच्चों ने हाथ धोने का गीत भी गाया और हाथ धोने के अच्छे तरीकों के बारे में भी बताया.
'लाडो' फेम एमसी स्क्वायर ने बनेगा स्वस्थ इंडिया के मंच पर बिखेरा जलवा
रैपर एमसी स्क्वायर ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लॉन्च पर मनमोहक परफॉर्मेंस दी.
भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार: आयुष्मान भारत के पूर्व सीईओ इंदु भूषण
आयुष्मान भारत के पूर्व सीईओ और जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सीनियर एसोसिएट इंदु भूषण ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत रिक्शा चालकों, किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को हर रोज 50,000 से ज़्यादा इलाज मुफ़्त मुहैया कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस पहल से कई लोगों को गरीबी और वित्तीय संकट से बचने में मदद मिल रही है.
अमिताभ कांत ने वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर भारत की अध्यक्षता पर की चर्चा
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लॉन्च में शामिल होते हुए, भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने जी20 प्रेसीडेंसी में चर्चा किए गए बिंदुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई, उनमें से एक जलवायु और स्वास्थ्य के बीच संबंधों की बारीकी से जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा, "दोनों के लिए, दो चीजों की आवश्यकता है: सामुदायिक भागीदारी और प्रभावी शासन."
अच्छे काम के लिए कैसे हो रहा कचरे का इस्तेमाल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया
बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के सीजन 11 के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हमारी स्थायी जीवनशैली के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है." अब तक किए गए कार्यों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "दिल्ली-मुंबई राजमार्ग, चंडीगढ़ और अन्य शहरों में हमने सड़क निर्माण के लिए आठ मिलियन टन से अधिक कचरे का इस्तेमाल किया है. हम कचरा सेग्रीगेशन मशीनें हासिल करने में ठेकेदारों की सहायता भी कर रहे हैं."
"स्वास्थ्य सेवा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है"; महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सभी को स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक और निजी भागीदारी के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पहल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारें केवल इतना ही कर सकती हैं. महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए व्यक्तियों को आगे आने और योगदान देने की आवश्यकता है. योग के बारे में जागरूकता इसका एक बेहतरीन उदाहरण है."
अपोलो की संगीता रेड्डी ने बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 11 में प्राइवेट हेल्थ सर्विस के महत्व को बताया
बनेगा स्वस्थ इंडिया से आदिवासी लोगों की जिंदगी में क्या कुछ बदला
मालेगांव की तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अश्विनी खासबागे ने अपने क्षेत्र में कैंपेन के असर के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "क्षेत्र के आदिवासी लोगों को यह भी नहीं पता था कि शौच के बाद उन्हें हाथ धोने की ज़रूरत है. कैंपेन के 7-8 साल के लगातार काम के बाद, इसका प्रभाव उल्लेखनीय रहा है. अब, जब मैं और मेरी टीम वहां जाते हैं, तो हम देखते हैं कि वे हाथ धोने के लिए जो कदम उठाते हैं, वे प्रभावशाली हैं. लोगों के व्यवहार में काफी बदलाव आया है."
स्वच्छता सिर्फ प्रिविलेज्ड लोगों के लिए नहीं है: अभिनेत्री और निर्देशक श्रेया पिलगांवकर
स्वदेस फाउंडेशन की ज़रीना स्क्रूवाला एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लॉन्च में हुई शामिल
स्वदेस फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी ज़रीना स्क्रूवाला ने कहा कि यह समझना जरूरी है कि जब दूरदराज के इलाकों में महिलाओं के पास शौचालय नहीं होते हैं, तो उन्हें रात में खेतों में जाना पड़ता है. इससे उनके स्वास्थ्य, सम्मान और सुरक्षा के साथ समस्याएं और भी बढ़ जाती हैं. उन्होंने कहा कि स्वदेस फाउंडेशन स्वच्छता में सुधार के लिए काम कर रहा है. उन्होंने बताया, "हमने अपने पहले 100 शौचालय बनाए, जिसकी शुरुआत सोनगढ़ में पहले शौचालय से हुई."
स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार को बदलने पर रेकिट के सौरभ जैन ने की चर्चा
बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन का जमीनी स्तर पर क्या असर, रेकिट के रवि भटनागर ने बताया
गंदगी से बीमारियां फैलने का माहौल बनता है: डब्ल्यूएचओ के रोडेरिको ओफ्रिन
अच्छी स्वच्छ आदतों से डायरिया को कम करने पर फोकस: मिर्जापुर जिले के छाता गांव की एक कहानी
एनडीटीवी के रवि रंजन शुक्ला ने मिर्जापुर जिले के छाता गांव के एक प्राथमिक विद्यालय से रेकिट के डायरिया नेट जीरो किट की शुरुआत के बाद डायरिया के मामलों पर रिपोर्ट की. नेट जीरो कार्यक्रम को लागू करने वाली टीम के सदस्य साहिल ने बताया कि उनका लक्ष्य उन क्षेत्रों तक पहुंचना है, जहां पहुंचना मुश्किल है. उन्होंने कहा, "हम इस कार्यक्रम के साथ अच्छी स्वच्छता आदतों के माध्यम से डायरिया को कम करने पर फोकस कर रहे हैं.",
पंजाबी बीट्स का जलवा! सीजन 11 के लॉन्च पर सुखबीर सिंह की शानदार परफॉर्मेंस
"संदेश की निरंतरता व्यवहार परिवर्तन के लिए मौलिक है." ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. सुनील मेहरा
ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. सुनील मेहरा ने कहा कि "संदेशों की निरंतरता व्यवहार परिवर्तन के लिए मौलिक है तथ्य यह है कि रेकिट और एनडीटीवी ने पिछले 10 वर्षों में इसे संभव बनाने के लिए सहयोग किया है, जो एक उत्कृष्ट उदाहरण है."
मालेगांव में स्वस्थ इंडिया का क्या असर : गुलाबी दीदी मोहिनी ने बताया
डेटॉल स्वच्छता करिकुलम में शामिल खेल सरल और सिखाने में आसान हैं: नोएडा के हाजीपुर स्कूल की प्रिंसिपल
नोएडा के हाजीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल मीना राठौर ने कहा, "डेटॉल स्वच्छता पाठ्यक्रम में खेल सरल हैं और बच्चों को कीटाणुओं और हाथ धोने के महत्व के बारे में सिखाना आसान बनाते हैं. अब, बच्चे स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे कीमती ज्ञान को समझते हैं,"
वाराणसी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने डेटॉल स्वच्छता करिकुलम से क्या सीखा?
वाराणसी के एक प्राइमरी स्कूल में जहां डेटॉल स्वच्छता करिकुलम लागू किया गया था, वहां इस कैंपेन के प्रभाव का जश्न मनाया गया. जहां बच्चों ने बताया कि पाठ्यक्रम, खेल और अन्य संवादात्मक तरीकों के माध्यम से उन्होंने स्वच्छता के बारे में कितना कुछ सीखा है. छात्रों में से एक दीक्षा कहती हैं, "मैंने खाने से पहले, खाने के बाद और शौचालय का उपयोग करने के बाद हाथ धोने का महत्व सीखा है."
हमारा फोकस ‘वन हेल्थ, वन प्लैनेट, वन फ्यूचर’ के जरिए एक स्वस्थ भारत के निर्माण पर : रेकिट सीईओ क्रिस लिच
बनेगा स्वस्थ इंडिया के 11वें सीजन लॉन्च में रेकिट के सीईओ क्रिस लिच ने कहा कि कुल मिलाकर, स्कूल में अनुपस्थिति में कमी आई है, और एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान ने छात्र खुशी पर 93.6% अंक प्राप्त किए हैं. हमें लाखों बच्चों तक पहुंचने पर गर्व है. हमारा जोर सार्वजनिक भागीदारी पर बना हुआ है. साथ ही लिच ने कहा कि कंपनी ने 'वन हेल्थ, वन प्लैनेट, वन फ्यूचर' पहल के माध्यम से एक स्वस्थ भारत के निर्माण पर अपना फोकस किया है. बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान की सराहना करते हुए क्रिस ने कहा कि इसे भारत के दो राष्ट्रपतियों द्वारा मान्यता दी गई है.
"खुले में शौच से मुक्ति की दिशा में प्रयासों में तेजी लाने की जरूरत: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल
भारत की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल बनेगा स्वस्थ इंडिया के 11वें सीजन के शुभारंभ में शामिल हुईं. भारत में खुले में शौच से मुक्ति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा, "हमें अपने प्रयासों में तेजी लाने और निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है."
हमारा लक्ष्य एक हरी-भरी दुनिया को सुरक्षित रखना : रेकिट के गौरव जैन
सीजन 11 के लॉन्च पर रेकिट के ईवीपी रीजनल डायरेक्टर (दक्षिण एशिया) गौरव जैन ने कहा कि एनडीटीवी जैसे भागीदारों और रवि भटनागर जैसे साथियों की बदौलत रेकिट ने 10 साल का सफर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अब 11वें साल में कदम रख रहा है. उन्होंने कहा, "एक ब्रांड के तौर पर हमारा मिशन है- बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के जरिए एक स्वस्थ भारत बनाना."
स्वच्छता स्वास्थ्य का प्रतीक : बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लॉन्च पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
कैंपेन के एम्बेसेडर आयुष्मान खुराना ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 का शुभारंभ किया
कैंपेन के एम्बेसेडर आयुष्मान खुराना ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 का शुभारंभ किया. बीएसआई 11 साल से पूरे देश में स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश पहुंचा रहा है. "क्या आप जानते हैं, स्वच्छ भारत मिशन भारत में 10 करोड़ शौचालय बनाने में कामयाब रहा है और बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान इस मिशन को आगे बढ़ा रहा है. आयुष्मान ने कहा कि आज 2 अक्टूबर है, महात्मा गांधी की जयंती. उनकी शिक्षाओं ने हमें मौजूदा दौर की बीमारियों से बचने का रास्ता दिखाया है.
NDTV-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 कैंपेन लॉन्च के लिए तैयार
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लॉन्च अब महज 30 मिनट दूर, देखते रहिए एनडीटीवी
सीज़न 11 के कैंपेन लॉन्च में एम्बेसेडर आयुष्मान खुराना के साथ एनडीटीवी से जुड़िए
The journey of building a Swasth India continues. Join me (Ayushmann Khurrana), campaign ambassador of NDTV-Dettol #BanegaSwasthIndia for the grand launch of Season 11.
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 2, 2024
Watch LIVE:… pic.twitter.com/h2dmusz7kP
दिल्ली के लोगों ने बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन को खूब सराहा, आज सुबह 9 बजे से NDTV पर जुड़िए
Less than an hour to go for the launch of @ndtv - @DettolIndia #BanegaSwasthIndia Season 11
— Banega Swasth India (@banegaswasthind) October 2, 2024
Watch LIVE today from 9 AM (IST) on NDTV Network and https://t.co/3oUB8q1RVX
Track updates here: https://t.co/D920BBEPrH#BanegaSwasthIndiaS11 #OneWorldHygiene @ThisIsReckitt… pic.twitter.com/WQtCA3NTj8
स्टेज की तैयारी जारी है, शो शुरू होने में उल्टी गिनती शुरू!
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लॉन्च के लिए रिहर्सल जोरों पर
एनडीटीवी बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लिए सज गया स्टेज, थोड़ी देर में कैंपेन लॉन्च
'बनेगा स्वस्थ इंडिया' को और ताकत मिले : कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी
#BehindTheScenes! 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' सीजन-11 के लॉन्च का जश्न मनाने पहुंचे एल्मो और चमकी
#बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 की एक झलक
हम 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' सीजन 11 लॉन्च होने से बस एक कदम दूर हैं.
बनेगा स्वस्थ इंडिया : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ
एनडीटीवी-डेटॉल #बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 का भव्य लॉन्च अब महज कुछ घंटे दूर
1 Day to Go!
— Banega Swasth India (@banegaswasthind) October 1, 2024
Just 1 day left for the grand launch of NDTV-Dettol #BanegaSwasthIndia Season 11!
One tip: Wash your hands regularly to protect your health. Join us tomorrow (2 October), 9 AM (IST) on the NDTV network and https://t.co/3oUB8q1RVX#OneWorldHygiene@ndtv… pic.twitter.com/CnP3Vgrek2
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 लॉन्च: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का स्वास्थ्य मंत्र!
बनेगा स्वस्थ इंडिया यादगार पल: मोहम्मद कैफ का संदेश
अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हाथ धोना जरूरी: डब्ल्यूएचओ की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक, सौम्या स्वामीनाथन
Handwashing is critical to protect your health: Former chief scientist of the World Health Organization, Soumya Swaminathan (@doctorsoumya)
— Banega Swasth India (@banegaswasthind) September 28, 2024
Catch the grand launch of NDTV - Dettol #BanegaSwasthIndia Season 11 on 2nd October, 9 AM (IST). Watch on NDTV or stream at… pic.twitter.com/X4YTIvxHSx
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन का हिस्सा बनेगी अपोलो हॉस्पिटल की ज्वाइंट एमडी डॉ. संगीता रेड्डी
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के भव्य शुभारंभ पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ जुड़िए
Step into a healthier future with @nitin_gadkari, @MORTHIndia, at the grand launch of NDTV-Dettol #BanegaSwasthIndia Season 11!
— Banega Swasth India (@banegaswasthind) October 1, 2024
Watch on 2 October, 9 AM (IST) on the NDTV network and https://t.co/3oUB8q1RVX#OneWorldHygiene@ndtv @DettolIndia @ThisIsReckitt… pic.twitter.com/1qkhk2d0zU
बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन के 10 वर्षों की मेहनत स्वच्छ भारत मिशन को देंगे गति
इंतजार जल्द होगा खत्म, 2 अक्टूबर को बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के लॉन्च से जुड़े
#DontMiss | This October 2, catch the launch of @ndtv - @DettolIndia #BanegaSwasthIndia Season 11 with Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)#WatchLive:
— NDTV (@ndtv) September 27, 2024
📺: NDTV Network
⏱️: 9 AM - 1 PM (IST)
🔗: https://t.co/GKRC6n0Zyv#OneWorldHygiene | @ThisIsReckitt @RaviBha24785910 @VishnuNDTV pic.twitter.com/prRfWQSln1
बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन के 11वें सीजन में रेकिट के साउथ एशिया के एक्सेक्यूटिव गौरव जैन भी जुड़ेंगे
Be part of the grand launch of @ndtv-@DettolIndia #BanegaSwasthIndia Season 11 with Gaurav Jain, Executive Vice President - South Asia, @ThisIsReckitt.
— Banega Swasth India (@banegaswasthind) September 29, 2024
Watch on 2 October, 9 AM (IST) on the NDTV network and https://t.co/3oUB8q1RVX#OneWorldHygiene @RaviBha24785910 pic.twitter.com/U1rORElOxY
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन में रैपर बादशाह सजाएंगे महफिल
बनेगा स्वस्थ इंडिया का यादगार पल: अभिनेत्री काजोल देवगन का संदेश
It’s our responsibility to keep our environment clean: Actor Kajol (@itsKajolD)
— Banega Swasth India (@banegaswasthind) September 28, 2024
Join us for the launch of NDTV - Dettol #BanegaSwasthIndia Season 11, on 2 October, 9 AM (IST). Watch on NDTV and https://t.co/3oUB8q1RVX#OneWorldHygiene@ndtv @DettolIndia @ThisIsReckitt… pic.twitter.com/7M3qhb4jDQ
बनेगा स्वस्थ इंडिया कैम्पेन के 11वें सीजन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के साथ एनडीटीवी पर जुड़िए
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 के भव्य लॉन्च से पहले केंद्रीय मंत्री का संदेश!
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "हममें से हर कोई धरती की रक्षा में अपनी भूमिका निभाता है आइए बेहतर भविष्य के लिए अपने विकल्पों के प्रति सचेत रहें."
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 11 की शुरुआत 2 अक्टूबर से
10 से ज्यादा सालों से बनेगा स्वस्थ इंडिया एक स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है. इस अविश्वसनीय यात्रा के एक और नए पड़ाव में एनडीटीवी के साथ जुड़िए. एनडीटीवी बनेगा स्वस्थ इंडिया कैम्पेन को 2 अक्टूबर की सुबह 9 बजे (IST) से लाइव देखें, सिर्फ़ NDTV और ndtv.com/swasthindia पर.
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कैम्पेन का 11वां सीजन शुरू हो रहा है.
Join Ravi Bhatnagar (@RaviBha24785910), Director - External Affairs and Partnerships, @ThisIsReckitt - South Asia, to know Reckitt's commitment towards building a healthier India.#WatchLive @ndtv-@DettolIndia #BanegaSwasthIndia Season 11 launch:
— Banega Swasth India (@banegaswasthind) September 29, 2024
📺: NDTV Network
🗓️: October 2… pic.twitter.com/kNCqad4JBr