केंद्र के स्वाथ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर आगाह किया है कि कोरोना का संक्रमण नए इलाकों में फैल रहा है. इसको देखते हुए देशभर में कोरोना का टेस्ट बड़े स्तर पर होना चाहिए. टेस्ट को कैम्पेन के तौर पर चलाया जाना चाहिए. कोरोना सैम्पल कलेक्ट करने के लिए कैम्प लगाए जाएं, मोबाइल वैन का इस्तेमाल हो.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से ये भी कहा है कि प्राइवेट लैब ICMR को टेस्ट के डाटा मुहैया कराएं जिसे मेंडेटरी किया जाए. साथ में राज्य, जिला और शहर के अथॉरिटी को टेस्टिंग की जानकारी दें.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कुछ राज्यों में देखा गया है कि वहां सरकारी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बाद ही टेस्ट होता है लेकिन इससे होने वाली देरी को देखते हुए सरकारी या निजी क्वालिफाइड मेडिकल प्रैक्टिशनर को भी कोरोना टेस्ट की प्रिस्क्राइब करने की छूट हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं